Monday, January 12, 2026
spot_imgspot_imgspot_img
HomeUttarakhandहल्द्वानी में दो बाइकों की भिड़ंत,फर्नीचर कारोबारी की मौत रिश्तेदार गंभीर घायल

हल्द्वानी में दो बाइकों की भिड़ंत,फर्नीचर कारोबारी की मौत रिश्तेदार गंभीर घायल

काठगोदाम थाना क्षेत्र के गौलापार इलाके में मंगलवार रात हुए दर्दनाक सड़क हादसे में फर्नीचर कारोबारी की मौत हो गई, जबकि उसका रिश्तेदार गंभीर रूप से घायल हो गया। दोनों अपनी दुकान से घर लौट रहे थे, तभी सामने से आ रही तेज रफ्तार बाइक ने उनकी मोटरसाइकिल को जोरदार टक्कर मार दी।

जानकारी के अनुसार, हल्द्वानी के उजाला नगर निवासी असलम सैफी की खेड़ा, गौलापार में फर्नीचर की दुकान थी। मंगलवार देर शाम असलम अपने रिश्ते के भाई नासिर के साथ दुकान बंद कर घर लौट रहे थे। रास्ते में उन्हें याद आया कि उनका हेलमेट दुकान में ही रह गया है। वे वापस लौट रहे थे कि सामने से आ रही तेज रफ्तार बाइक ने उनकी बाइक को टक्कर मार दी।

हादसे में दोनों गंभीर रूप से घायल हो गए। स्थानीय लोगों की मदद से उन्हें सुशीला तिवारी अस्पताल (एसटीएच) पहुंचाया गया, जहां डॉक्टरों ने असलम को मृत घोषित कर दिया। नासिर की हालत नाजुक बनी हुई है और उसे आईसीयू में भर्ती किया गया है।

वहीं, दूसरी बाइक का चालक हादसे के बाद मौके से फरार हो गया। खेड़ा चौकी प्रभारी रवीन्द्र राणा ने बताया कि असलम के शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया गया है, जिसकी कार्रवाई बुधवार को की जाएगी। फरार बाइक सवार की तलाश में पुलिस टीम जुटी हुई है।

गौरतलब है कि पिछले दस दिनों में गौलापार क्षेत्र में दो बाइकों की भिड़ंत का यह तीसरा हादसा है। इन दुर्घटनाओं में अब तक तीन लोगों की जान जा चुकी है, जिससे क्षेत्र के लोगों में दहशत और प्रशासन के प्रति नाराजगी दोनों बढ़ती जा रही है।

 

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments