Tuesday, November 4, 2025
spot_imgspot_imgspot_imgspot_img
HomeDeshविकास के पथ पर ट्रिपल इंजन की ताकत

विकास के पथ पर ट्रिपल इंजन की ताकत

उत्तराखंड रजत जयंती वर्ष : विकास के नए आयामों की ओर एक सुनहरा कदम
उत्तराखंड को नई ऊँचाइयों की ओर ले जाती सरकार : दीप्ति रावत भारद्वाज”
उत्तराखंड राज्य की स्थापना के 25 गौरवशाली वर्षों के उपलक्ष्य में मनाए जा रहे रजत जयंती वर्ष के अवसर पर प्रदेशभर में विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन किया जा रहा है। इसी क्रम में आगामी 4 नवंबर को माननीय मुख्यमंत्री श्री पुष्कर सिंह धामी जी की अध्यक्षता में भव्य नगर निकाय सम्मेलन आयोजित किया जाएगा।
इस सम्मेलन की तैयारियों को लेकर आज काशीपुर में एक महत्वपूर्ण बैठक आयोजित की गई, जिसमें प्रदेश महामंत्री श्रीमती दीप्ति रावत भारद्वाज जी ने प्रतिभाग किया। बैठक में माननीय महापौर श्री दीपक बाली जी, महामंत्री श्री कुंदन परिहार जी, पार्षदगण, पदाधिकारी एवं कार्यकर्ता उपस्थित रहे।
बैठक के दौरान आगामी नगर निकाय सम्मेलन के सफल आयोजन हेतु विभिन्न व्यवस्थाओं पर विस्तारपूर्वक चर्चा की गई। इस अवसर पर श्रीमती दीप्ति रावत भारद्वाज जी ने कहा कि —
उत्तराखंड विकास के पथ पर ट्रिपल इंजन की ताकत — मोदी, धामी और बाली — की साझी दृष्टि से निरंतर आगे बढ़ रहा है।
उत्तराखंड राज्य की रजत जयंती हम सबके लिए गर्व और आत्मसम्मान का प्रतीक है। यह अवसर न केवल राज्य की उपलब्धियों का उत्सव है, बल्कि भविष्य के विकास पथ पर नई ऊर्जा के साथ आगे बढ़ने का संकल्प भी है।”
उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री श्री पुष्कर सिंह धामी जी के नेतृत्व में प्रदेश निरंतर विकास के नए आयाम स्थापित कर रहा है, और आगामी सम्मेलन इस दिशा में एक प्रेरणादायक मंच सिद्ध होगा।
बैठक में उपस्थित सभी पदाधिकारियों एवं कार्यकर्ताओं ने रजत जयंती वर्ष के इस ऐतिहासिक अवसर को सफल एवं अविस्मरणीय बनाने के लिए पूर्ण निष्ठा और समर्पण के साथ कार्य करने का संकल्प लिया।
प्रदेश महामंत्री दीप्ति रावत भारद्वाज ने काशीपुर में हुई इस बैठक के उपरांत बाजपुर आगमन पर हुए स्नेहिल एवं आत्मीय स्वागत के लिए हृदय से धन्यवाद एवं आभार प्रकट किया।
RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -spot_imgspot_imgspot_imgspot_img

Most Popular

Recent Comments