भीमताल से अपने दोस्त के साथ बाइक पर हल्द्वानी लौट रहे दो युवकों को बोलेरो वाहन ने जोरदार टक्कर मार दी। हादसे में एक युवक की मौत हो गई, जबकि दूसरा गंभीर रूप से घायल है। घटना के बाद बोलेरो चालक वाहन लेकर मौके से फरार हो गया।
जानकारी के अनुसार, रामगढ़ ब्लॉक के हरतोला सतुपरी निवासी 25 वर्षीय पवन कुमार पुत्र महेन्द्र पाल बीएसएनएल की केबल बिछाने का काम करता था। विगत दिवस उसका जन्मदिन था। देर रात वह अपने 35 वर्षीय दोस्त मोहित कुमार के साथ बाइक से भीमताल से हल्द्वानी लौट रहा था।
जैसे ही दोनों एचएमटी कॉलोनी स्थित महर्षि स्कूल के पास पहुंचे, तभी हल्द्वानी की ओर से तेज रफ्तार से आ रही बोलेरो ने उनकी बाइक को टक्कर मार दी। हादसे में दोनों गंभीर रूप से घायल हो गए। सूचना पर पहुंची काठगोदाम पुलिस ने घायलों को सुशीला तिवारी अस्पताल पहुंचाया, जहां डॉक्टरों ने पवन कुमार को मृत घोषित कर दिया। मोहित की हालत गंभीर बताई जा रही है।
थानाध्यक्ष काठगोदाम विमल मिश्रा ने बताया कि शव का पोस्टमार्टम कर परिजनों को सौंप दिया गया है। पुलिस फरार बोलेरो चालक और वाहन की तलाश में जुटी है। परिजनों की तहरीर मिलने पर मुकदमा दर्ज किया जाएगा।



