आज आईएसबीटी, देहरादून परिसर में वाहन संख्या UK07 CD 5732 (ट्रक) ने एक साइकील सवार व्यक्ति को टक्कर मार दी जिसके बाद ट्रक के पहिये के नीचे आने से साइकिल सवार व्यक्ति के सर को कुचल दिया जिससे उक्त व्यक्ति की मौके पर ही मृत्यु हो गई।
दुर्घटना के उपरांत वाहन चालक वाहन सहित मौके से फरार हो गया घटना स्थल के पास मौजूद आरटीओ प्रवर्तन अधिकारी – अनुराधा पंत अपनी टीम के साथ मौजूद थी घटना की सुचना मिलते हीं सचल दल टीम ने तत्काल ट्रक की खोजबीन शुरू कर दीं काफी ढूंढने के बाद ट्रक करीब एक किलोमीटर दूर मिल गया जिसके बाद ट्रक के मालिक को मौके पर बुलाया गया और आगे की कार्यवाही शुरू की गई isbt चौकी इंचार्ज आशीष कुमार ने घटना अपने हमराह सहित स्थल पर जाकर शव का पंचायत नामा भर कर लाश को कबजे मे लिया पुलिस के अनुसार मृतक का नाम महावीर उम्र 45 वर्ष जो मोहबे वाला मे पटाखा फैक्ट्री मे काम करता था पुलिस ने मृतक के परिजनों को सुचना दे दीं है पुलिस फरार ट्रक ड्राइवर की तलाश मे जुट गई है परिवहन विभाग की टीम मे
प्रवर्तन अधिकारी – अनुराधा पंत,
प्रवर्तन चालक – सुशील कुमार,
परिवहन आरक्षी – रेखा,
होमगार्ड – रवि मौजूद रहे
आईएसबीटी देहरादून में दर्दनाक हादसा: ट्रक की चपेट में आने से व्यक्ति की मौत, प्रवर्तन अधिकारी अनुराधा पंत ने आरोपी ट्रक पकड़ा
RELATED ARTICLES


