Thursday, October 23, 2025
spot_imgspot_imgspot_imgspot_img
HomeNainitalतीन महीने बाद फिर से गुलजार हुए कार्बेट टाइगर रिजर्व के पर्यटन...

तीन महीने बाद फिर से गुलजार हुए कार्बेट टाइगर रिजर्व के पर्यटन जोन, पर्यटकों ने ली जंगल सफारी की रोमांचक शुरुआत

तीन महीने बाद फिर से गुलजार हुए कार्बेट टाइगर रिजर्व के पर्यटन जोन, पर्यटकों ने ली जंगल सफारी की रोमांचक शुरुआत

ढिकाला, बिजरानी, झिरना, दुर्गादेवी जोन खुले; बाघ और हाथियों की झलक ने बढ़ाया रोमांच

रामनगर। मानसून के कारण तीन महीने तक बंद रहने के बाद कॉर्बेट टाइगर रिजर्व के प्रमुख पर्यटन जोन एक बार फिर पर्यटकों के लिए खोल दिए गए हैं। ढिकाला, बिजरानी, झिरना और दुर्गादेवी जैसे लोकप्रिय जोनों में बुधवार से जंगल सफारी शुरू हो गई, जिसमें पहले ही दिन पर्यटकों ने हिरण, हाथी सहित कई वन्यजीवों को देखने का रोमांच महसूस किया।

बुधवार सुबह बिजरानी जोन के आमडंडा गेट पर पर्यटन सत्र का विधिवत शुभारंभ हुआ। स्थानीय विधायक दीवान सिंह बिष्ट ने फीता काटा और नारियल फोड़कर जंगल सफारी सीजन का उद्घाटन किया। इस अवसर पर कार्बेट उपनिदेशक राहुल मिश्रा, एसडीओ अमित ग्वासाकोटी और रेंजर नवीन चंद्र पांडे भी मौजूद रहे।

पर्यटकों को लड्डू खिलाकर और पारंपरिक तरीके से स्वागत कर जंगल सफारी के लिए रवाना किया गया। सुबह की पाली में 30 जिप्सियों के माध्यम से पर्यटकों ने सफारी का आनंद लिया। हालांकि पहले दिन किसी को बाघ नहीं दिखाई दिया, लेकिन हाथी और अन्य वन्यजीवों की झलक ने सफारी को रोमांचक बना दिया।

सीतावनी और भंडारपानी जोन में अपेक्षाकृत कम भीड़ रही, जहां निर्धारित 60 में से केवल कुछ ही जिप्सियों से पर्यटक जंगल में गए। वहीं पवलगढ़ गेट से 60 जिप्सियों के माध्यम से अच्छी संख्या में पर्यटक सफारी पर निकले। यहां रेंजर रमेश चंद्र ध्यानी ने पर्यटकों का माला पहनाकर स्वागत किया।

इसके अलावा कालाढूंगी स्थित कार्बेट फॉल और बराती रौ जैसे पैदल पर्यटन स्थलों को भी पर्यटकों के लिए खोल दिया गया है।

ऑनलाइन बुकिंग शुरू हो चुकी है और सभी गेट्स पर सुरक्षा प्रोटोकॉल का कड़ाई से पालन किया जा रहा है। दोपहर की पाली में भी बड़ी संख्या में पर्यटकों के जंगल सफारी के लिए जाने की संभावना है।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -spot_imgspot_imgspot_imgspot_img

Most Popular

Recent Comments