हरिद्वार। पथरी क्षेत्र में पति-पत्नी के बीच विवाद के बाद मायके वालों की एंट्री से विवाद बढ़ गया। आरोप है कि मंगलौर क्षेत्र से पहुंचे पत्नी के दो भाइयों ने अपने जीजा के साथ मारपीट कर दी।
इतना ही नहीं, जीजा का हाथ तक तोड़ डाला। बीच-बचाव में आई जीजा की मां भी घायल हो गई और उन्हें अस्पताल में भर्ती कराना पड़ा। पुलिस ने जीजा की शिकायत पर आरोपित सालों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है।
पुलिस के मुताबिक, पुरुषोत्तमनगर, पथरी निवासी राजन की चार दिन पहले पत्नी अनिता से कहासुनी हो गई थी। जानकारी मिलने पर उसी शाम पत्नी के भाई नितिन व बाबूराम निवासीगण शिकारपुर, मंगलौर राजन के घर पहुंचे और गाली-गलौच करने लगे।
विवाद बढ़ने पर राजन की माता गुड्डी ने छुड़ाने का प्रयास किया। आरोप है कि नितिन और बाबूराम ने गाली-गलौच करते हुए मारपीट कर दी।
जिससे राजन के बाएं हाथ में फ्रैक्चर आ गया। साथ ही माता गुड्डी को भी अस्पताल में भर्ती कराना पड़ा। राजन ने तहरीर देकर आरोपितों के खिलाफ कार्रवाई की गुहार लगाई।
पथरी थानाध्यक्ष मनोज नौटियाल ने बताया कि तहरीर के आधार आरोपितों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। जांच कर कार्रवाई की जाएगी।


