Sunday, January 18, 2026
spot_imgspot_imgspot_img
HomeExclusive Storyयुवक को नशामुक्त केंद्र में भर्ती कराने आए कर्मी को 10-12 युवकों...

युवक को नशामुक्त केंद्र में भर्ती कराने आए कर्मी को 10-12 युवकों ने बुरी तरह पीटा, तोड़े दांत; महिला ने की थी शिकायत

देहरादून। युवक को नशामुक्त केंद्र में भर्ती कराने के लिए आए स्टाफ को कुछ युवकों ने बुरी तरह से पीट दिया। इसमें से एक के दांत तोड़ दिए, अन्य ने वहां से भागकर जान बचाई। इस मामले में कैंट कोतवाली पुलिस ने चार युवकों के विरुद्ध मुकदमा दर्ज कर लिया है।

पुलिस को दी तहरीर में संतोष खजूरिया निवासी किशन नगर चौक ने बताया कि वह किशन नगर चौक पर स्थित सैरेनिटी नशा मुक्ति केंद्र में कार्यरत है। 10 जनवरी की रात को एक महिला रानी देवी निवासी गांधी नगर ने केंद्र के डायरेक्टर रजत बलोनी को फोन किया वह अपने बेटे वंश को नशा मुक्ति केंद्र मे भर्ती कराना चाहती है।

शिकायतकर्ता ने बताया कि सूचना पर वह अपने साथी योगेश व शुभम मौर्य के साथ महिला की बताई हुई जगह पर पहुंचे, लेकिन महिला वहां नहीं मिली। अचानक वहां मौजूद 10 से 12 युवकों ने उनके ऊपर लाठी डंडो व धारदार हथियारों से हमला कर दिया। अचानक हुए हमले से शुभम व योगेश किसी तरह जान बचाकर वहां भाग गए।

उन्हें सभी युवकों ने घेरकर बुरी तरह से पीट दिया, जिस कारण उनके दो दांत टूट गए और दो दांत टूटने के कगार पर हैं। आरोपितों ने उनका सिर भी फोड़ दिया, जहां पांच टांके आए हैं। इसके अलावा उनकी स्कूटी भी तोड़ दी। पीड़ित के अनुसार युवक आपस में एक दूसरे का नाम वंश, प्रांजल, प्रियांशु व टिल्लू नाम से पुकार रहे थे।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments