गुड सेमिरिटन समेत तीन नागरिकों को किया गया सम्मानित, ‘4E मॉडल’ को बताया गया कारगर उपाय
देहरादून, राज्य में सड़क सुरक्षा के प्रति जनजागरूकता को प्रोत्साहित करने के उद्देश्य से परिवहन विभाग द्वारा दून लाइब्रेरी, परेड ग्राउंड में एक जनपद स्तरीय सड़क सुरक्षा जनजागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता माननीय राज्यसभा सांसद नरेश बंसल ने की, जबकि विशिष्ट अतिथियों के रूप में विधायक खजान दास, विधायक सविता कपूर, मानवाधिकार आयोग सदस्य राम सिंह मीणा, एवं परिवहन विभाग के वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित रहे।
सम्मान से प्रोत्साहन: नेक राहगीरों को किया गया सम्मानित
कार्यक्रम के दौरान सड़क सुरक्षा के क्षेत्र में विशिष्ट योगदान के लिए तीन नागरिकों को सम्मानित किया गया:
- गुड सेमिरिटन (नेक राहवीर) सम्मान: सुश्री विजयश्री जोशी को सड़क दुर्घटना में घायल व्यक्ति की सहायता कर उसे अस्पताल पहुंचाने हेतु प्रशस्ति पत्र, प्रतीक चिन्ह एवं ₹5000 नकद पुरस्कार प्रदान किया गया।
- सड़क सुरक्षा जागरूक नागरिक सम्मान: आशु कुशवाहा को यातायात नियमों की जनजागरूकता फैलाने हेतु सम्मानित किया गया।
- सड़क सुरक्षा मित्र सम्मान: उमेश्वर सिंह रावत को स्वेच्छा से सड़क सुरक्षा क्षेत्र में योगदान हेतु सम्मान प्रदान किया गया।
सांसद ने किया सड़क सुरक्षा को राष्ट्रीय चिंता का विषय घोषित
अपने संबोधन में सांसद श्री नरेश बंसल ने कहा, “एक शहर से दूसरे शहर की दूरी भले घटी हो, लेकिन सड़क हादसे बढ़ते जा रहे हैं। यह पूरे देश के लिए चिंता का विषय है।” उन्होंने ट्रैफिक नियमों के पालन की अनिवार्यता पर बल देते हुए सुझाव दिया कि स्कूल-कॉलेज, ब्लॉकों और सार्वजनिक स्थलों पर यातायात संकेतों और साइनबोर्डों के माध्यम से जनजागरूकता फैलाई जाए।
सुरक्षा के चार स्तंभ: ‘4E’ मॉडल
कार्यक्रम में आरटीओ (प्रवर्तन) डॉ. अनिता चमोला ने सड़क सुरक्षा को सुदृढ़ बनाने हेतु ‘4E’ मॉडल—इंजीनियरिंग, एजुकेशन, इनफोर्समेंट, और इमरजेंसी केयर—के महत्व को रेखांकित किया। उन्होंने बताया कि अच्छी सड़कें, बेहतर शिक्षा, नियमों का कड़ाई से पालन और आपातकालीन सेवाओं की तत्परता से दुर्घटनाओं में कमी लाई जा सकती है।
रैली के माध्यम से दिया सड़क सुरक्षा का संदेश
कार्यक्रम के बाद घंटाघर से परेड ग्राउंड तक सड़क सुरक्षा पर केंद्रित एक जनजागरूकता रैली का आयोजन किया गया। इसमें ई-वाहन, ई-ऑटो, ड्राइविंग स्कूल वाहन, प्रदूषण चेकिंग लैब्स आदि शामिल रहे।
उपस्थित विशिष्टजन
कार्यक्रम में सहायक परिवहन आयुक्त शैलेश तिवारी, आरटीओ डॉ. संदीप सैनी, सीओ ट्रैफिक जगदीश चंद्र पंत, एआरटीओ चक्रपाणी मिश्रा, पंकज श्रीवास्तव, परिवहन कर अधिकारी अनिल नेगी सहित कई विभागीय अधिकारी, सामाजिक कार्यकर्ता व नागरिक उपस्थित रहे।