गैरसैंण: नाबालिग युवती से दुष्कर्म करने के आरोपी युवक को गैरसैंण पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. मामले का खुलासा तब हुआ जब युवती अपनी जांच करवाने अस्पताल पहुंची थी. इस दौरान युवती 3 माह की गर्भवती निकली. पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार करके पॉक्सो कोर्ट में पेश किया है.
इस मामले को लेकर कोतवाली गैरसैंण में एक व्यक्ति द्वारा तहरीर दी गई. तहरीर में आरोप लगाया गया कि गैरसैंण ब्लॉक के एक 21 वर्षीय युवक द्वारा उनकी नाबालिग पुत्री के साथ गलत कृत्य कर उसे गर्भवती किया गया है. पुलिस द्वारा बताया गया कि आरोपी युवक को गिरफ्तार कर न्यायालय के सामने पेश किया जा रहा है.
अपनी नाबालिग बेटी के साथ हुई इस घटना को लेकर परिजनों द्वारा गैरसैंण कोतवाली में शिकायती पत्र दिया गया. शिकायत पत्र के आधार पर कोतवाली गैरसैंण में पुलिस द्वारा मुकदमा दर्ज किया गया है. मामले की गंभीरता को देखते हुए उच्च अधिकारियों के आदेश पर मामला महिला उपनिरीक्षक सरोज नौटियाल को सौंपा गया है.
महिला एवं नाबालिग से संबंधित संवेदनशील मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस अधीक्षक चमोली सुरजीत सिंह पंवार द्वारा गैरसैंण पुलिस को अभियुक्त की शीघ्र गिरफ्तारी के निर्देश दिए गए. इस दौरान प्रभारी निरीक्षक कोतवाली गैरसैंण मनोज सिरौला के नेतृत्व में पुलिस टीम का गठन करते हुए अभियुक्त को गिरफ्तार किया गया. आरोपी को आज शनिवार को पॉक्सो न्यायालय गोपेश्वर के समक्ष पेश किया गया है.


