Monday, January 12, 2026
spot_imgspot_imgspot_img
HomeUttarakhandकोतवाली डोईवाला क्षेत्र में हुई चोरी की घटना का ,6 घंटे में...

कोतवाली डोईवाला क्षेत्र में हुई चोरी की घटना का ,6 घंटे में किया खुलासा, 2 आरोपी गिरफ्तार

देहरादून।  कोतवाली डोईवाला क्षेत्र में हुई चोरी की घटना का दून पुलिस ने 6 घंटे के अंदर खुलासा कर दिया है। पुलिस ने घटना में शामिल 2 आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है, जिनके कब्जे से चोरी की गई नगदी और देशी शराब बरामद की गई है।

गिरफ्तार आरोपियों की पहचान मनीष रावत और राजू के रूप में हुई है, जो नशे के आदी हैं। आरोपी राजू पूर्व में भी चोरी के मामले में जेल जा चुका है, जिसके विरुद्ध विभिन्न आपराधिक मामलों के आधा दर्जन अभियोग दर्ज हैं।

पुलिस के अनुसार, आरोपी अपने नशे की लत के चलते चोरी की घटनाओं को अंजाम देते हैं। देसी शराब की दुकान में भी आरोपियों ने अपने नशे की लत के चलते चोरी की घटना को अंजाम दिया था।

गिरफ्तार आरोपियों के कब्जे से 15000 रुपये नगद और 84 टेट्रा पैक देशी शराब बरामद की गई है। पुलिस टीम में उ0नि0 नवीन डंगवाल, अ0उ0नि0 वीरेन्द्र सिंह नेगी, हे0का0 देवेन्द्र नेगी, कानि0 रविन्द्र टम्टा, कानि0 धर्मेन्द्र नेगी और कानि0 आशीष शर्मा शामिल थे।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments