सोमेश्वर तहसील क्षेत्र के महत गांव में रविवार सुबह वन विभाग द्वारा लगाए गए पिंजरे में एक गुलदार कैद हो गया। ग्रामीणों की सूचना पर वन विभाग की टीम ने मौके पर पहुंचकर गुलदार को रेस्क्यू किया और उसे मृग विहार अल्मोड़ा ले जाया गया।
क्षेत्र में गुलदार के आतंक से ग्रामीण लंबे समय से परेशान थे। कई घटनाओं के बाद वन विभाग ने विभिन्न स्थानों पर ट्रैप कैमरे और पिंजरे लगाए थे। यह गुलदार इसी अभियान के तहत पकड़ा गया।
वन क्षेत्राधिकारी मनोज कुमार लोहनी ने बताया कि पकड़ा गया गुलदार नर है, जिसकी उम्र लगभग 5 वर्ष और लंबाई लगभग 2.5 मीटर है।
विभाग ने गुलदार की दहशत से ग्रामीणों को निजात दिलाने के लिए कई जगहों पर गश्त और निगरानी कार्यक्रम जारी रखा है।
वन विभाग की टीम में वन दरोगा शिव राम, संजय जोशी, अमित नेगी, वन रक्षक कुंदन गैड़ा, नीरज बिष्ट और धीरेंद्र उप्रेती शामिल थे। गुलदार के पकड़े जाने से स्थानीय लोगों ने राहत की सांस ली है और वन विभाग से इस अभियान को जारी रखने का अनुरोध किया है।
The post महत गांव में वन विभाग ने गुलदार को पकड़ा:गुलदार के आतंक से लंबे समय से परेशान थे ग्रामीण, ट्रैप कैमरा और पिंजरा लगाया था appeared first on Dainik Uttarakhand News.


