Sunday, January 18, 2026
spot_imgspot_imgspot_img
Homeउत्तराखंडबद्रीनाथ केदारनाथ सहित चारों धामों में मोबाइल पर बैन,रील और ब्लॉग से...

बद्रीनाथ केदारनाथ सहित चारों धामों में मोबाइल पर बैन,रील और ब्लॉग से बढ़ते विवाद के बाद लिया गया फैसला

उत्तराखंड…रील और ब्लॉग बनाने के दौरान धार्मिक स्थलों पर हो रहे विवाद के मामलों को देखते हुए गढ़वाल आयुक्त ने अहम निर्देश दिए हैं.चारधाम यात्रा के दौरान मोबाइल फोन से रील और ब्लॉग बनाने के बढ़ते चलन पर अब रोक लगानें लिए अब प्रशासन नें सख्त कदम उठाए हैं.

चारधाम की पवित्रता और मर्यादा बनाए रखने के लिए प्रशासन ने बड़ा निर्णय लेते हुए बदरीनाथ, केदारनाथ, गंगोत्री और यमुनोत्री धाम के भीतर अब श्रद्धालुओं के मोबाइल ले जानें पर रोक लगा दी हैं.श्री बदरीनाथ केदारनाथ मंदिर समिति (बीकेटीसी) और जिला प्रशासन की ओर से श्रद्धालुओं के फोन सुरक्षित रखने के लिए अलग से अब व्यवस्था बनाई जाएगी.

चारधाम यात्रा की तैयारियों के लिए चारधाम यात्रा ट्रांजिट कैंप में गढ़वाल आयुक्त विनय शंकर पांडेय और गढ़वाल आईजी राजीव स्वरूप ने बैठक लेते हुए सभी जनपदों को फरवरी माह तक चारधाम यात्रा प्रबंधन के लिए धनराशि अवमुक्त करनें की बात कहीं हैं.ताकि समय से सभी व्यवस्थाएं जुटाई जा सकें.

आयुक्त नें फास्ट ट्रैक मोड़ पर कार्य शुरू करने के दिए निर्देश

अब समय कम रह गया है और कार्य बहुत अधिक हैं.ऐसे में जो कार्य अति आवश्यक हैं, उनकी सूची तीन दिन के भीतर शासन को भेजनें के गढ़वाल आयुक्त नें निर्देश दिए हैं.गढ़वाल आयुक्त ने यात्रा मार्ग से जुड़े सभी जिलाधिकारियों को निर्देश दिए कि चारधाम यात्रा से संबंधित अत्यावश्यक कार्यों की अपने स्तर पर स्क्रूटनी करते हुए एक सप्ताह के भीतर टेंडर प्रक्रिया पूर्ण की जाए तथा फास्ट ट्रैक मोड में कार्य प्रारंभ किए जाएं.

श्रद्धालुओं के मोबाइल जमा करने की बनाई जाएगी व्यवस्था

गढ़वाल आयुक्त पांडेय ने कहा कि धामों में रील और ब्लाॅग बनाने के दौरान अक्सर विवाद की घटनाएं सामने आती हैं. बदरीनाथ में सिंहद्वार से आगे मोबाइल फोन प्रतिबंधित रहेगा. केदारनाथ, गंगोत्री व यमुनोत्री धाम में भी मोबाइल नहीं ले जाने दिया जाएगा. बीकेटीसी व संबंधित जिलाधिकारी धामों से पहले श्रद्धालुओं के मोबाइल जमा करने की उचित व्यवस्था बनाएंगे.

गढ़वाल आयुक्त ने एनएच, एनएचआईडीसीएल, लोनिवि व बीआरओ को 31 मार्च तक सड़कों को दुरुस्त करने के निर्देश दिए. यात्रा मार्ग व धामों में संचार की बेहतर सुविधा के लिए बीएसएनएल को पर्याप्त संसाधन जुटाने को कहा गया हैं.यात्रा मार्ग के सभी होटल एवं गढ़वाल मंडल विकास निगम लिमिटेड (जीएमवीएन) गेस्ट हाउसों में यात्रियों के ठहरने की समुचित व्यवस्था, होल्डिंग प्वाइंट एवं पार्किंग स्थलों की क्षमता विकसित करने तथा स्टेक होल्डर्स के साथ पृथक बैठक आयोजित करने के भी निर्देश दिए गए हैं.

चिकित्साधिकारियों की रोटेशन में रहेगी ड्यूटी

गढ़वाल आयुक्त विनय शंकर पांडे ने स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिए कि यात्रा मार्ग पर चिकित्सकों की ड्यूटी 15 दिन के रोटेशन पर लगाई जाए. ड्यूटी के लिए चार डाक्टरों का पैनल बनाए. विशेषज्ञ चिकित्सक भी तैनात किए जाएं. एयर एंबुलेंस की व्यवस्था भी की जाएगी.

पूर्व की भांति रहेगी पंजीकरण व्यवस्था

गढ़वाल आयुक्त विनय शंकर पांडेय ने कहा कि पंजीकरण की व्यवस्था में कोई बदलाव नहीं किया गया है. व्यवस्था पूर्व की भांति (60 फीसदी ऑफलाइन व 40 फीसदी ऑनलाइन) यथावत रहेगी.हरिद्वार डीएम मयूर दीक्षित को निर्देश दिए कि आवश्यकता पड़ने पर पंजीकरण काउंटरों की संख्या बढ़ाई जाए. वर्तमान में हरिद्वार में 38 पंजीकरण काउंटर हैं.

छोटी बसों की शटल सेवा पर विचार

डीएम उत्तरकाशी प्रशांत कुमार आर्य ने बताया कि जाम से निपटने के लिए छोटी बसों की शटल सेवा पर विचार किया जा रहा है. अक्सर बड़ी बसों से जाम की स्थिति बन रही है.IG गढ़वाल राजीव स्वरुप ने बताया कि इस बार गंगोत्री, यमुनोत्री हाईवे पर पर्यटन पुलिस की कुछ नई चौकियां बनाई जाएंगी.पार्किंग पर विशेष ध्यान दिया जाएगा.अतिरिक्त पुलिस फोर्स के लिए प्री फैब्रिकेटेड आवास बनाए जाएंगे.जिला प्रशासन उत्तरकाशी ने यात्रा व्यवस्थाओं के लिए इस बार करीब 6 करोड़ 35 लाख रुपये की मांग की है.

ब्रह्मपुरी चौकी के समीप हाईवे का होगा चौड़ीकरण

बैठक में टिहरी डीएम निकिता खंडेलवाल ने गढ़वाल आयुक्त को बताया कि ऋषिकेश-बदरीनाथ हाईवे पर ब्रह्मपुरी में आरटीओ की चेक पोस्ट है. यहां पर यात्रा वाहनों के ग्रीन कार्ड की जांच की जाती है.लेकिन स्थान कम होने के कारण यहां जाम की स्थिति बन जाती है. डीएम टिहरी ने चौकी को करीब 2 किमी आगे स्थानांतरित किए जाने का सुझाव रखा. लेकिन परिवहन विभाग के अधिकारियों ने बताया कि उक्त स्थान भूस्खलन जोन में है, जिससे वहां चौकी का निर्माण नहीं किया जा सकता.बाद में ब्रह्मपुरी चौकी के समीप हाईवे चौड़ा किए जाने का निर्णय लिया गया।

2023 में आए थे रिकाॅर्ड 56 लाख यात्री

गढ़वाल आयुक्त विनय शंकर पांडेय ने कहा कि वर्ष 2023 में रिकाॅर्ड 56 लाख तीर्थयात्री चारधाम यात्रा के लिए आए थे. विगत यात्रा सीजन में 50 लाख से अधिक श्रद्धालुओं ने चारधाम यात्रा की तथा सभी के सहयोग से यात्रा का सफल संचालन किया गया। इस वर्ष यात्रा को और अधिक सुगम एवं सरल बनाने के लिए ठोस प्रयास किए जाएंगे

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments