नैनीताल के धारी ब्लॉक की ग्राम पंचायत दीनी तल्ली के तोक धुरा क्षेत्र निवासी हेमा देवी पत्नी गोपाल सिंह को शुक्रवार की सुबह मवेशियों के लिए चारा लेने जंगल जाते समय तेंदुआ घर के पास से उठा ले गया।
महिला के देवर ने तेंदुए को भाभी को ले जाते हुए देख शोर मचाने के साथ पत्थर मारकर तेंदुए को भगाने की कोशिश की। लेकिन तेंदुआ हेमा को लेकर जंगल की तरफ भाग निकला। हेमा के परिजनों और ग्रामीणों की ओर से जंगल में खोजबीन की जा रही है लेकिन महिला का अभी कहीं पता नहीं चल पाया है।


