Thursday, January 8, 2026
spot_imgspot_imgspot_img
HomeUttarakhandहादसा: खाई में गिरी पाँच लोगो से भरी स्विफ्ट कार

हादसा: खाई में गिरी पाँच लोगो से भरी स्विफ्ट कार

उत्तराखंड के नैनीताल–हल्द्वानी राष्ट्रीय राजमार्ग पर आज एक बड़ा सड़क हादसा होते-होते टल गया। ताकुला गांव के समीप सवारियों से भरी एक स्विफ्ट कार अनियंत्रित होकर गहरी खाई में जा गिरी। हादसे की सूचना मिलते ही पुलिस, दमकल विभाग और प्रशासन की टीम मौके पर पहुंची और रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू किया गया।

 त्वरित रेस्क्यू से बची पांच जिंदगियां

तल्लीताल थाना क्षेत्र के अंतर्गत हुए इस हादसे में वाहन में कुल पांच लोग सवार थे। तल्लीताल के एस.ओ. मनोज नायल ने बताया कि सूचना मिलते ही पुलिस टीम के साथ दमकल विभाग और अन्य प्रशासनिक अधिकारी मौके पर पहुंचे। अंधेरा और जंगल क्षेत्र होने के बावजूद राहत व बचाव कार्य तेजी से शुरू किया गया।

काफी मशक्कत के बाद सभी घायलों को खाई से सुरक्षित बाहर निकाला गया और प्राथमिक उपचार के लिए स्थानीय बी.डी. पांडे जिला चिकित्सालय भेजा गया।

 प्रत्यक्षदर्शी का बड़ा खुलासा

हादसे के प्रत्यक्षदर्शी हितेश ने बताया कि वह हल्द्वानी से नैनीताल की ओर आ रहे थे। उसी दौरान सामने से आ रही स्विफ्ट कार अचानक अनियंत्रित हो गई। उनका आरोप है कि चालक शराब के नशे में था, जिसके चलते वाहन खाई की ओर मुड़ गया।

 अंधेरा और जंगल बना चुनौती

घटना स्थल जंगल क्षेत्र में होने और अंधेरा होने के कारण रेस्क्यू ऑपरेशन में काफी दिक्कतें आईं, लेकिन पुलिस और दमकल विभाग की तत्परता से समय रहते सभी को सुरक्षित बाहर निकाल लिया गया। अधिकारियों ने राहत की सांस ली कि हादसे में कोई जनहानि नहीं हुई।

मिली जानकारी के अनुसार,स्विफ्ट वाहन संख्या यू.पी.16 ए.एल.में रामपुर निवासी 26 वर्षीय तेजेन्द्र सिंह, 21 वर्षीय करनदीप, 21 वर्षीय विक्रमजीत, 27 वर्षीय अकबाल सिंह और 20 वर्षीय हिमांशु सवार थे।

फिलहाल पुलिस मामले की जांच में जुटी है और चालक की भूमिका की भी गहनता से पड़ताल की जा रही है।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments