उत्तराखंड के पंतनगर यूनिवर्सिटी के हॉस्टल में आज सुबह बीटेक के स्टूडेंट ने सुसाइड कर लिया। स्टूडेंट ने अपने कमरे में फांसी लगाई। पंतनगर यूनिवर्सिटी में लगातार सुसाइड के मामले सामने आ रहे हैं। इससे पहले सितंबर में भी बीटेक के स्टूडेंट ने हॉस्टल में ही सुसाइड किया था।
आज साथी स्टूडेंट जब अक्षत को नाश्ते के लिए बुलाने उसके कमरे में पहुंचे तो उसे फंदे से लटका देखा। इसके बाद स्टूडेंट जोर-जोर से चिल्लाने लगे। चिल्लाने की आवाज सुनकर तुरंत यूनिवर्सिटी प्रशासन पहुंचा और शव को नीचे उतारा।
इसी दौरान पंतनगर थाना के SHO नंदन सिंह रावत ने बताया कि साथी स्टूडेंट ने तुरंत उसे उतारा और इसकी सूचना यूनिवर्सिटी प्रशासन, सुरक्षा विभाग, वार्डन और अधिष्ठाता छात्र कल्याण को दी।
सूचना मिलते ही मौके पर सुरक्षा अधिकारी, वार्डन, प्रबंधक और पुलिसकर्मी पहुंचे। स्टूडेंट के शव को पोस्टमॉर्टम के लिए ले जाया जा रहा है। परिवार रुड़की में रहता है और माता-पिता गाजियाबाद रहते हैं। वहीं जॉब करते है। दोस्तों ने बताया कि, मृतक स्टूडेंट एक साल से डिप्रेशन में था।


