Saturday, September 13, 2025
spot_imgspot_img
HomeDeshपत्नी से प्रताड़ित है स्क्वाड्रन लीडर सहकर्मी से अनैतिक संबंध

पत्नी से प्रताड़ित है स्क्वाड्रन लीडर सहकर्मी से अनैतिक संबंध

राजधानी लखनऊ में वायुसेना में स्क्वाड्रन लीडर ने अपनी सहायक लेखाकार पत्नी पर घरेलू हिंसा व अन्य कई फर्जी मुकदमे दर्ज कराकर उन्हें प्रताड़ित करने का आरोप लगाया है। पत्नी पर सहकर्मी सहायक लेखाकार से भी अनैतिक संबंध होने का भी आरोप है। स्क्वाड्रन लीडर ने एसीपी गोमतीनगर से शिकायत की है। मूलरूप से आगरा के रहने वाले स्क्वाड्रन लीडर के मुताबिक 2016 में उनकी पोस्टिंग असम में थी। लखनऊ में पोस्टिंग चाहने के कारण उन्होंने मेट्रोमोनियल साइट के जरिये एक युवती से 26 फरवरी 2016 को कोर्ट मैरिज की थी।

स्क्वाड्रन लीडर ने बताया कि उनकी पत्नी सहकारी भूमि विकास बैंक में सहायक लेखाकार है। शादी के बाद स्क्वाड्रन लीडर की पोस्टिंग लखनऊ में हो गई थी। मगर, पत्नी कभी भी उनके साथ नहीं रही । वह कहीं और रहती थी। पड़ताल करने पर पता चला कि पत्नी के खाते में बड़ी रकम का ट्रांजेक्शन होता था। इस संबंध में पूछने पर वह टालमटोल करती रहती थी।

पंजाब में कराया ट्रांसफर 

स्क्वाड्रन लीडर ने बताया कि एक 2018 को उन्होंने अपना ट्रांसफर पंजाब करा लिया। तभी उन्हें गोमतीनगर थाने से सूचना मिली कि पत्नी ने उनके परिवार के खिलाफ घरेलू प्रताड़ना का केस दर्ज कराया है। इतना ही नहीं पत्नी ने उनकी नाम पर एक फर्जी एफिडेविट लगा दिया। 

सहकर्मी सहायक लेखाकार से अनैतिक संबंध

इसमें उनके माफी मांगने की बात लिखी थी। स्क्वाड्रन लीडर का आरोप है कि पत्नी के अपने सहकर्मी सहायक लेखाकार से अनैतिक संबंध भी हैं। दोनों एक साथ कई बार होटल में भी रुके हैं। एसीपी गोमतीनगर के मुताबिक शिकायत मिली है। मामले की तफ्तीश चल रही है।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -spot_imgspot_imgspot_imgspot_img

Most Popular

Recent Comments