Saturday, September 13, 2025
spot_imgspot_img
HomeUttarakhand Newsस्पा में एक्स्ट्र सर्विस पर छापा दून पुलिस का बड़ा खुलासा

स्पा में एक्स्ट्र सर्विस पर छापा दून पुलिस का बड़ा खुलासा

स्पा सेंटर की आड में चल रहे अनैतिक देह व्यापार के धंधे का दून पुलिस ने पर्दाफाश करते हुए बड़ा खुलासा किया है देहरादून के बसंत विहार में चल रहे स्पा सेंटर में ऑनलाइन मध्यम से बुलाकर यहां कई लोगो को पकड़ा है जो अपने यहां एक्स्ट्रा सर्विस के माध्यम से गलत काम को अंजाम दे रहे थे एसएसपी देहरादून को मिली गोपनीय सूचना पर दून पुलिस की बडी कार्यवाही

देह व्यापार में लिप्त 01 महिला व 03 पुरूषो को किया गिरफ्तार

मौके से 05 पीडिताओं को किया रेस्क्यू, पैसो का लालच देकर स्पा संचालक द्वारा मसाज की आड में कराया जा रहा था देह व्यापार का धंधा

स्पा संचालक व महिला मैनेजर द्वारा फोन व व्हाट्सएप चैट के माध्यम से किया जाता था ग्राहको से सम्पर्क

गिरफ्तार अभियुक्तों के विरूद्व अनैतिक व्यापार अधिनियम 1956 अन्तर्गत अभियोग किया गया पंजीकृत

IMG 20240709 WA0018

एन्टी ह्यूमन ट्रैफिकिंग यूनिट

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक देहरादून को गोपनीय माध्यम से बसंत विहार क्षेत्र में स्पा सेन्टर की आड में अवैध देह व्यापार संचालित किये जाने की सूचना प्राप्त हुई थी, जिस पर उनके द्वारा एण्टी ह्यूमन ट्रैफिकिंग यूनिट व थाना बसंत विहार पुलिस की सयुंक्त टीम गठित कर आवश्यक कार्यवाही के निर्देश दिये गये। गठित टीम द्वारा दिनांक 08-07-2024 को जी0एम0एस0 रोड़ पर स्थित रिलैक्स जोन स्पा एण्ड सैलून पर आकस्मिक चैकिंग की गई, तो स्पा सेन्टर के दो अलग-अलग कमरो में 02 महिला तथा 02 पुरूष आपत्तिजनक स्थिति में मिले, मौके से पुलिस टीम को आपत्तिजनक सामग्री बरामद हुई तथा स्पा सेन्टर के अलग कमरे में स्पा सेन्टर में कार्य कर रही 03 अन्य महिलाये मौजूद मिली।

मौके पर उक्त स्पा सेन्टर के संचालक उस्मान तथा मैनेजर का कार्य कर रही महिला अनू से पूछताछ करने पर उनके द्वारा बताया गया कि स्पा सेन्टर में ग्राहको को मसाज के अलावा एक्सट्रा सर्विस देने के लिये उनके द्वारा फोन तथा व्हॉटसएप चैट के माध्यम से ग्राहको से सम्पर्क किया जाता है तथा स्पा सेन्टर में कार्य करने वाली युवतियों को ज्यादा पैसो का लालच देकर उनसे देह व्यापार करवाया जाता है।

मौके से पुलिस टीम द्वारा पांच पीड़ित महिलाओं को रेस्क्यू करते हुए स्पा सेटंर के संचालक, मैनेजर का कार्य कर रही महिला व आपत्तिजनक स्थिति में मिले दोनो पुरुषों को गिरफ्तार कर उनके विरुद्ध थाना बसन्त विहार पर अनैतिक देह व्यापार अधिनियम की धारा 3/4/7 के तहत अभियोग पंजीकृत किया गया। रेस्क्यू की गई सभी पीडित महिलाओं को उनके परिजनों के सुपुर्द किया गया ।

नाम पता गिरफ्तार अभियुक्त:-

1- उस्मान पुत्र मो0 अली, निवासी ग्राम- हरजोली झोझा, पो0/थाना- झबरेड़ा, जिला हरिद्वार
2- अनु पुत्री सुरेश सिंह, निवासी ग्राम थिथिकी कवादपुर, थाना मंगलौर, हरिद्वार
3- शादाब पुत्र शमशाद खान, निवासी परवल निकट जामा मस्जिद, पो0 उमेदपुर, थाना पटेलनगर, देहरादून
4- इम्माराजी श्रीणिवासुलु पुत्र इम्माराजू, निवासी ग्राम थिंमापुरम, थासली गिधालोर, जिला प्रकाशाम, आन्ध्र प्रदेश, हाल पता क्लेमनटाउन, देहरादून

पुलिस टीम :-

एंटी ह्यूमन ट्रैफिकिंग यूनिट देहरादून

(1)- निरी0 प्रदीप पंत, प्रभारी ए0एच0टी0यू0
(2)- म0उ0नि0 कल्पना पान्डे
(3)- हे0का0 नरेन्द्र
(4)- का0 सहदेव त्यागी
(5)- म0का0 रेना रावत

थाना बसन्त विहार

(1)- व0उ0नि0 दुर्गेश कोठियाल
(2)- म0उ0नि0 शशि पुरोहित
(3)- हे0का0 डंबर सिंह

RELATED ARTICLES
- Advertisment -spot_imgspot_imgspot_imgspot_img

Most Popular

Recent Comments