Thursday, October 23, 2025
spot_imgspot_imgspot_imgspot_img
HomeDehardunस्पा सेंटर बंद कीजिए सरकार" — राकेश उत्तराखंडी की मुख्यमंत्री धामी से...

स्पा सेंटर बंद कीजिए सरकार” — राकेश उत्तराखंडी की मुख्यमंत्री धामी से गुहार

स्पा सेंटर बंद कीजिए सरकार” — राकेश उत्तराखंडी की मुख्यमंत्री धामी से गुहार

देहरादून: राजधानी में बढ़ते स्पा सेंटरों को लेकर सामाजिक कार्यकर्ता राकेश उत्तराखंडी ने मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी से मुलाकात कर उन्हें ज्ञापन सौंपा। उन्होंने मांग की कि राज्य में चल रहे ऐसे सभी स्पा सेंटरों को तत्काल बंद किया जाए, जो उत्तराखंड की सांस्कृतिक और धार्मिक मर्यादाओं के विरुद्ध हैं।

मुख्यमंत्री का आश्वासन:

मुख्यमंत्री धामी ने प्रतिनिधिमंडल को आश्वासन दिया कि इस विषय पर जल्द कड़ी कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने स्पष्ट कहा कि उत्तराखंड की संस्कृति और गरिमा से खिलवाड़ करने वाले किसी भी व्यवसाय को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा

मुख्यमंत्री से युवाओं की मुलाकात

उत्तराखंड युवा मोर्चा के प्रदेश महामंत्री मुलायम सिंह रावत के नेतृत्व में युवाओं के एक प्रतिनिधिमंडल ने मुख्यमंत्री से शिष्टाचार भेंट की। इस दौरान युवाओं ने भर्ती परीक्षाओं में पारदर्शिता, UKSSSC घोटाले में CBI जांच और अन्य जनहित के मुद्दों पर सरकार की सक्रियता को लेकर मुख्यमंत्री का आभार जताया।

राकेश उत्तराखंडी का बयान:

रुद्रसेना देवभूमि उत्तराखंड-हिमाचल के संस्थापक राकेश उत्तराखंडी ने कहा:

“कुछ दिन पूर्व मेरे संज्ञान में राज्य में चल रहे स्पा सेंटरों की गतिविधियाँ आईं। मैंने खुद कई स्थानों पर जाकर हालात देखे और पाया कि ये केंद्र देवभूमि की संस्कृति को चोट पहुँचा रहे हैं। इस पर तुरंत कार्रवाई की आवश्यकता है।”

उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री धामी की सरकार पहले भी लव जिहाद, लैंड जिहाद, अवैध मदरसे और डेमोग्राफिक बदलाव जैसे संवेदनशील मामलों पर कठोर निर्णय ले चुकी है। अब समय है कि स्पा सेंटरों की आड़ में चल रहे अनैतिक धंधों पर भी लगाम लगाई जाए।

UKSSSC घोटाले पर युवाओं की भूमिका

पूर्व में UKSSSC पेपर लीक मामले में भी राकेश उत्तराखंडी और मुलायम सिंह रावत ने युवाओं के साथ मिलकर CBI जांच और परीक्षा रद्द करने की मांग को लेकर आंदोलन किया था। मुख्यमंत्री धामी ने उनकी मांगें स्वीकार करते हुए CBI जांच के आदेश दिए और परीक्षा को रद्द किया।

मुख्यमंत्री को धन्यवाद

मुख्यमंत्री आवास पहुंचे युवाओं ने प्रदेश सरकार द्वारा युवाओं की समस्याओं को प्राथमिकता देने और पारदर्शी प्रशासन देने के लिए धन्यवाद ज्ञापित किया।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -spot_imgspot_imgspot_imgspot_img

Most Popular

Recent Comments