Saturday, September 13, 2025
spot_imgspot_img
HomeUttarakhand Newsसोमवती अमावस्या हरिद्वार में उमड़ा आस्था का सैलाब

सोमवती अमावस्या हरिद्वार में उमड़ा आस्था का सैलाब

सोमवती अमावस्या पर हर की पैड़ी पर आस्था का सैलाब उमड़ पड़ा सभी घाट आस्था की डुबकी लगाने आए श्रद्धालु से भरे रहे माँ गंगा के प्रति आस्था के संगम में इस बार काफी भीड़ हरिद्वार में पहुंची है पुलिस को कई जगह पर ट्रैफिक को लेकर पुलिस फ़ोर्स के साथ मौजूद रहना पड़ा

सोमवती अमावस्या पर हरिद्वार में गंगा में आस्था की डुबकी लगाने के लिए भारी संख्या में श्रद्धालु पहुंचे हैं। हरकी पैड़ी के ब्रह्म कुंड से लेकर गंगा के विभिन्न घाटों पर श्रद्धालु गंगा स्नान कर रहे है। इस बार सोमवती अमावस्या का स्नान बहुत ही दुलर्भ संयोग के साथ पड़ा है।

इंद्र योग में इस दिन स्नान, दान करने से पितृ तो प्रसन्न होते ही हैं उनका आशीर्वाद बना रहता है। ज्योतिषाचार्यों की माने तो इस दिन समस्त शिव परिवार और माता लक्ष्मी की विशेष पूजा अर्चना का विधान है। इसमें सभी को परिवार समेत गंगा स्नान और देव दर्शन करने चाहिए।

इस बार सोमवती अमावस्या स्नान पर्व की महत्ता बताते हुए नारायण ज्योतिष संस्थान के आचार्य विकास जोशी ने कहा कि चैत्र महीने के शुक्ल पक्ष की अमावस्या तिथि आठ अप्रैल की सुबह तीन बजकर 31 मिनट पर शुरू हो गया है और इस तिथि का समापन इसी दिन मध्य रात्रि 11 बजकर 50 मिनट पर होगा।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -spot_imgspot_imgspot_imgspot_img

Most Popular

Recent Comments