Friday, September 12, 2025
spot_imgspot_img
HomeUttarakhand Newsराधा बांके बिहारी मंदिर निर्माण भूमि पूजन देहरादून में करोड़ों की लागत...

राधा बांके बिहारी मंदिर निर्माण भूमि पूजन देहरादून में करोड़ों की लागत से बनेगा मंदिर

राधा बांके बिहारी मंदिर निर्माण भूमि पूजन देहरादून में करोड़ों की लागत से बनेगा मंदिर देहरादून कैबिनेट मंत्री गणेश जोशी ने बुधवार हरे कृष्णा हिल्स दुधली मोथरोवाला देहरादून में स्कॉन द्वारा कराए जा रहे श्री राधा बांके बिहारी मंदिर निर्माण के भूमि पूजन कार्यक्रम में प्रतिभाग कर भूमि पूजन किया। इस अवसर पर कैबिनेट मंत्री गणेश जोशी ने स्कॉन के पदाधिकारीयों को बधाई एवं शुभकामनाएं दीं।

राधा बांके बिहारी मंदिर निर्माणको लेकर देहरादून में भूमि पूजन किया गया हरे कृष्णा हिल्स दुधली मोथरोवाला देहरादून में स्कॉन ने नए मंदिर निर्माण को लेकर भूमि पूजन किया पिछले दिनों मंदिर समिति अपने नए मंदिर निर्माण का आयोजन कर चुकी है जिसमे करीब पचास करोड़ की लागत से नए मंदिर निर्माण की बात कही गई थी देश विदेशों के कई संत देहरादून में अपने प्रवचन से यहां आने वाले भक्त श्री राधा कृष्ण का भक्ति रस की गंगा में डुबकी लगाते देखे जा सकते है

उन्होंने कहा स्कॉन द्वारा लगभग 150 देशों में राधा कृष्ण के मंदिरों की स्थापना की गई। उन्होंने कहां स्कॉन अपनी संस्कृति के प्रचार प्रसार के साथ ही संरक्षण की दिशा में सराहनीय कार्य कर रहा हैं।
इस अवसर पर पूर्व कैबिनेट मंत्री अरविंद पांडे, अनिल गोयल, चेयरमैन, गोपाल कृष्ण महाराज, देवकी नंदन प्रभु, वासु भोष, लीला, पुरषोत्तम प्रभु सहित कई लोग उपस्थित रहे।

IMG 20240502 WA0004
RELATED ARTICLES
- Advertisment -spot_imgspot_imgspot_imgspot_img

Most Popular

Recent Comments