Saturday, January 24, 2026
spot_imgspot_imgspot_img
HomeExclusive Storyदरबार साहिब से शुरू हुई नगर परिक्रमा

दरबार साहिब से शुरू हुई नगर परिक्रमा

श्री झंडे जी के आरोहण के तीसरे दिन, आज शुक्रवार को, दरबार साहिब से नगर परिक्रमा की शुरुआत हुई। इस दौरान सड़कों पर आस्था का विशाल सैलाब देखने को मिला। भजनों पर संगत झूमते हुए नजर आई। श्री झंडे जी मेले की नगर परिक्रमा के लिए शहर का मार्ग बदला गया है।

श्रीमहंत देवेंद्र दास महाराज की अगुवाई में नगर परिक्रमा के लिए श्रद्धालुओं की एक बड़ी भीड़ निकल पड़ी। इस दौरान भारी संख्या में पुलिस बल तैनात था। पिछले बुधवार को दून में भक्ति, उत्साह, उल्लास और उमंग के साथ श्री झंडे जी का आरोहण हुआ। जैसे ही श्री झंडे जी का आरोहण हुआ, द्रोणनगरी गुरु महाराज के जयकारों से गूंज उठी। आरोहण के साथ ही छह अप्रैल तक चलने वाला मेला भी शुरू हो गया।

देशभर से दून पहुंचे हजारों श्रद्धालु श्री झंडे जी के आरोहण के साक्षी बने। वहीं, शहर की सड़कों पर दिनभर संगत का जमावड़ा लगा रहा। इस दौरान जगह-जगह लंगर लगाए गए और प्रसाद वितरित किया गया। हर साल की तरह, जैसे ही आरोहण हुआ, बाज ने भी श्री झंडे जी की परिक्रमा की। इसके साथ ही, श्री दरबार साहिब में एलईडी स्क्रीन लगाकर सजीव प्रसारण भी दिखाया गया।

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments