Sunday, September 14, 2025
spot_imgspot_img
HomeExclusive Storyश्रीझंडे जी आरोहण शुरू

श्रीझंडे जी आरोहण शुरू

देहरादून का फेमस श्री झंडे जी मेला आगाज शुरू हो गया है हर साल झंडे जी मेला राम नवमी तक चलता है देश दुनिया के साथ देहरादून में आस्था का संगम देखने को मिलता है बुधवार को श्री दरबार साहिब में सुबह सात बजे से श्री झंडे जी के आरोहण की प्रकिया शुरू हो गई। यहां पहले श्री झंडे जी को उतारा गया। इसके बाद दोपहर में दो से चार बजे तक श्रीमहंत की अगुवाई में आरोहण होगा। इसके लिए दून में संगत भक्ति में डूबी हुई है।

मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने दून के ऐतिहासिक श्री झंडे जी मेले की प्रदेशवासियों को शुभकामनाएं दीं। श्री झंडे जी के आरोहण के साथ ही रामनवमी तक चलने वाला मेला शुरू हो जाएगा। श्रीझंडे जी आरोहण की प्रक्रिया शुरू हो गई है। यहां आस्था का सैलाब उमड़ा है। जयकारों से दरबार साहिब गूंज उठा। श्रीमहन्त देवेंद्र दास महाराज की अगुवाई में श्रीझंडे जी उतारे गए। राजधानी में आस्था और सद्भावना के प्रतीक श्री झंडे जी का आज (बुधवार) आरोहण दोपहर बाद होगा

देहरादून में सहारनपुर चौक से लेकर झंडे जी तक ट्रैफिक में परेशानी से बचने के लिए पुलिस का ट्रैफिक प्लान देखकर घर से निकले मेला की सुरक्षा को लेकर पुलिस बल मोके पर मौजूद है भारी सख्या में मेला परिसर में लोगो की आस्था का सैलाब देखने को मिल रहा है

RELATED ARTICLES
- Advertisment -spot_imgspot_imgspot_imgspot_img

Most Popular

Recent Comments