Saturday, December 13, 2025
spot_imgspot_imgspot_img
HomeUttarakhand Newsशर्मनाक : यहां हॉस्टल में छात्रा से किया दुष्कर्म

शर्मनाक : यहां हॉस्टल में छात्रा से किया दुष्कर्म

नैनीताल के एक शैक्षणिक संस्थान की छात्रा ने काशीपुर के युवक साहिल वर्मा पर दुष्कर्म के आरोप लगाए हैं। पुलिस ने तहरीर के आधार पर आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। जानिए क्या है पूरा मामला।

नैनीताल। नैनीताल के एक प्रतिष्ठित शैक्षणिक संस्थान में पढ़ने वाली हल्द्वानी निवासी छात्रा ने काशीपुर के एक युवक पर सनसनीखेज दुष्कर्म के आरोप लगाए हैं। युवती की शिकायत के बाद पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए आरोपी को गिरफ्तार कर लिया और जेल भेज दिया है। यह घटना सोशल मीडिया के माध्यम से होने वाली दोस्ती के खतरों को एक बार फिर उजागर करती है।

पीड़ित छात्रा ने पुलिस को दी गई अपनी तहरीर में बताया कि वह शहर के एक हॉस्टल में रहकर पढ़ाई कर रही है। करीब एक वर्ष पहले सोशल मीडिया अकाउंट चलाते समय उसका परिचय काशीपुर के सुभाषनगर कॉलोनी निवासी साहिल वर्मा से हुआ था, जो उसके साथ ही पढ़ता था। दोस्ती होने के बाद आरोपी साहिल ने छात्रा को बहला-फुसलाकर अपने जाल में फंसाया।

छात्रा का आरोप है कि आरोपी साहिल वर्मा एक बार उसे बहलाकर कालाढूंगी रोड क्षेत्र स्थित जंगल में ले गया। वहां उसने जबरन उसके साथ दुष्कर्म किया। इसके बाद भी युवक ने कई बार अलग-अलग बहाने बनाकर उससे जबरदस्ती शारीरिक संबंध बनाए। युवती ने हिम्मत दिखाते हुए कोतवाली में साहिल के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की।

मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस ने तत्काल कार्रवाई की। एसपी डॉ. जगदीश चन्द्र ने घटना की पुष्टि करते हुए बताया कि छात्रा की तहरीर के आधार पर आरोपी साहिल वर्मा के खिलाफ भारतीय न्याय संहिता (BNS) की धारा 64 के तहत गंभीर मुकदमा दर्ज किया गया। पुलिस ने बुधवार को ही आरोपी को गिरफ्तार कर लिया। गिरफ्तारी के बाद साहिल वर्मा को न्यायालय में पेश किया गया, जहां से उसे जेल भेज दिया गया है। पुलिस ने युवाओं से सोशल मीडिया पर अनजान लोगों से दोस्ती करते समय सावधानी बरतने की अपील की है।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments