Monday, January 5, 2026
spot_imgspot_imgspot_img
HomeUttarakhandरामनगर में सनसनीखेज वारदात, वृद्ध की सिर कुचलकर हत्या, झोपड़ी में मिला...

रामनगर में सनसनीखेज वारदात, वृद्ध की सिर कुचलकर हत्या, झोपड़ी में मिला खून से सना शव

सलीम अली एक दिन पहले ही यूपी की अपनी जमीन बेचकर लौटे थे, आशंका है कि लूट के इरादे से उनकी हत्या की गई होगी

रामनगर: नैनीताल जिले के रामनगर से एक दिल दहला देने वाली खबर सामने आई है. यहां ग्राम पुछड़ी इलाके में आज गुरुवार सुबह एक झोपड़ी के अंदर 65 वर्षीय वृद्ध सलीम अली का शव लहूलुहान हालत में मिला. सलीम की सिर कुचलकर की गई इस निर्मम हत्या से पूरे इलाके में सनसनी फैल गई है.

uknai01vis10035 13112025095902 1311f 1763008142 1006 scaled

घटना की जानकारी मिलते ही आसपास के लोगों ने पुलिस को सूचना दी. जिसके बाद सीओ सुमित पांडे और कोतवाल सुशील कुमार पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे. पुलिस ने झोपड़ी के अंदर पड़े शव को कब्जे में लेकर जांच शुरू कर दी है. मौके पर एफएसएल टीम को भी बुलाया गया है, ताकि हत्या के कारणों और वारदात के तरीके की वैज्ञानिक जांच की जा सके.

uknai01vis10035 13112025095902 1311f 1763008142 1018 scaled

स्थानीय लोगों से मिली जानकारी के अनुसार सलीम अली झोपड़ी में अकेले रहते थे. उनके परिजन अलग मकान में रहते हैं. बताया जा रहा है कि बुधवार की शाम ही सलीम अली उत्तर प्रदेश के किसी इलाके से अपनी जमीन बेचकर लौटे थे. उनके पास जमीन बिक्री की रकम भी थी ऐसा अनुमान लगाया जा रहा है. ऐसे में आशंका है कि लूट के इरादे से उनकी हत्या की गई होगी.

सुबह जब ग्रामीणों ने सलीम अली की झोपड़ी का दरवाजा खुला देखा, तो अंदर का नजारा देखकर उनके होश उड़ गए. अंदर सलीम अली का चेहरा बुरी तरह कुचला हुआ था. आसपास खून फैला हुआ था. घटना की खबर फैलते ही इलाके में हड़कंप मच गया. सलीम अली के परिजनों में कोहराम मच गया. बताया गया कि सलीम अली का बेटा फौजी कॉलोनी पुछड़ी में अलग रहता है.

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments