Saturday, September 13, 2025
spot_imgspot_img
HomeExclusive Storyआत्मनिर्भर दीदी की मिसाल हैं सीएम योगी की बड़ी बहन

आत्मनिर्भर दीदी की मिसाल हैं सीएम योगी की बड़ी बहन

आत्मनिर्भर दीदी की मिसाल हैं सीएम योगी की बड़ी बहन उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की बड़ी बहन शशि पयाल ने वीर चंद्र सिंह गढ़वाली योजना के तहत कुछ धनराशि लेकर स्वरोजगार की शुरुआत की थी। उनके पति पूरण सिंह पयाल और उन्होंने मिलकर इस योजना के माध्यम से पौड़ी जिले के यमकेश्वर ब्लॉक के कोठार गांव में चाय की दुकान खोली। आज वह पूरी तरह से आत्मनिर्भर हैं।

योगी आदित्यनाथ की बड़ी बहन शशि पयाल ने किसी सिफारिश के बजाय अपने प्रयासों से आत्मनिर्भरता हासिल की है। अब उनकी बहू शिवानी पयाल भी उनके मार्ग पर चल रही हैं और पहाड़ों में महिलाओं को स्वरोजगार के प्रति जागरूक कर रही हैं।

शशि पयाल की बहुउद्देशीय सहकारी समिति किमसार से 400 से अधिक महिलाएं जुड़ी हुई हैं। सहकारिता विभाग द्वारा देहरादून में आयोजित अंतरराष्ट्रीय सहकारिता दिवस के अवसर पर शशि पयाल अपनी बहू शिवानी के साथ इस कार्यक्रम में पहुंचीं। शशि पयाल ने बताया कि वर्ष 2003-04 में उन्होंने वीर चंद्र सिंह गढ़वाली योजना से कुछ रकम प्राप्त कर स्वरोजगार शुरू करने का फैसला लिया था और इस पैसे से अपने पति के साथ मिलकर कोठार गांव में चाय की दुकान खोली थी।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -spot_imgspot_imgspot_imgspot_img

Most Popular

Recent Comments