लालकुआं। शहर के पंजाब नेशनल बैंक के सामने ट्रक और स्कूटी की टक्कर में नैनीताल दुग्ध संघ का कर्मचारी गंभीर रूप से जख्मी हो गया, जिसे सांसद प्रतिनिधि लक्ष्मण खाती द्वारा ऑटो से डॉ सुशीला तिवारी चिकित्सालय हल्द्वानी भिजवाया गया है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार सोमवार की शाम को लगभग 4 बजे हल्द्वानी की ओर से आ रहे ट्रक और स्कूटी के बीच ओवरटेक के चक्कर में साइड से टक्कर हो गई, जिसमें स्कूटी चला रहे हल्दूचौड़ के ग्राम जग्गी निवासी महेंद्र सिंह बिष्ट जो कि नैनीताल दुग्ध उत्पादक सहकारी संघ लालकुआं में कार्यरत हैं, के हाथ में गंभीर चोट आ गई। प्रत्यक्षदर्शियो द्वारा पहले 108 में कॉल की गई उसके बाद जब उक्त वाहन नहीं आया तो ऑटो में बिठाकर सांसद प्रतिनिधि लक्ष्मण खाती द्वारा उन्हें डॉ सुशीला तिवारी चिकित्सालय हल्द्वानी को भेजा गया है।
प्रत्यक्षदर्शियो के अनुसार उनके हाथ में गंभीर चोट है। उधर पुलिस उप निरीक्षक भीम सिंह द्वारा टक्कर मारने वाले ट्रक को कब्जे में ले लिया है, साथ ही पीड़ित की स्कूटी भी मौके पर ही किनारे लगा दी गई है। उक्त दुर्घटना से दुग्ध संघ कर्मचारी महेंद्र बिष्ट की पत्नी व बेटा अत्यधिक घबराए हुए हैं।


