Monday, December 15, 2025
spot_imgspot_imgspot_img
HomeUttarakhand Newsहरिद्वार में होगा सांसद खेल महोत्सव

हरिद्वार में होगा सांसद खेल महोत्सव

हरिद्वार। विधानसभावार सांसद खेल महोत्सव-2025 कार्यक्रम को लेकर भारतीय जनता पार्टी जिला कार्यालय जगजीतपुर में भाजपा कार्यकर्ताओं एवं पदाधिकारियों की बैठक का आयोजन किया गया।

भारतीय जनता पार्टी जिला कार्यालय जगजीतपुर में सोमवार को विधानसभावार सांसद खेल महोत्सव-2025 के संबंध में आयोजित बैठक के पश्चात जिला अध्यक्ष आशुतोष शर्मा ने बताया कि हरिद्वार लोकसभा क्षेत्र में विधानसभावार सांसद खेल महोत्सव कार्यक्रम किए जा रहे हैं। जिइके लिए स्थानों का चयन कर लिया गया है और खेल संयोजकों एवं सहसंयोजकों की नियुक्ति कर दी गई है। जो इन खेलों की पूरी व्यवस्था को देखेंगे। उन्होंने बताया कि केंद्र और राज्य की सरकारें खेलों को बढ़ावा देने के लिए लगातार प्रयास कर रही है। जिससे कि अच्छे खिलाड़ी प्रदेश, देश और अंतरराष्ट्रीय स्तर पर अच्छा प्रदर्शन कर सके। हाल ही में महिला क्रिकेट टीम का विश्व कप जीतना इसका उदाहरण है।

WhatsApp Image 2025 11 24 at 6.11.26 PM

पूर्व राज्य मंत्री और वरिष्ठ भाजपा नेता विमल कुमार ने बताया कि सांसद हरिद्वार त्रिवेंद्र सिंह रावत ने सांसद खेल महोत्सव के लिए पूरी व्यवस्था की है। और वे खेलों में विशेष सूची ले रहे हैं। उन्होंने बताया हरिद्वार जनपद की विधानसभा ज्वालापुर का खेल महोत्सव दिनांक 28 नवंबर 2025 को डीपीएस दौलतपुर में ,लक्सर विधानसभा का खेल महोत्सव 28 नवंबर 2025 को जमदग्नि पब्लिक स्कूल लक्सर, हरिद्वार विधानसभा का खेल महोत्सव 29 नवंबर 2025 को ज्वालापुर इंटर कॉलेज ज्वालापुर में ,हरिद्वार ग्रामीण विधानसभा का खेल महोत्सव 29 नवंबर 2025 को मिनी स्टेडियम बहादुरपुर जट में और भेल रानीपुर विधानसभा का खेल महोत्सव 2 दिसंबर 2025 को डीपीएस रानीपुर में आयोजित किया जाएगा। जिसमें प्रमुख रूप से कबड्डी, वालीबाल, पिट्ठू रस्साकशी, फुटबॉल आदि पारंपरिक खेलों का आयोजन किया जाएगा। उन्होंने कहा कि खेलों से खिलाड़ियों का मानसिक और शारीरिक दोनों विकास होते हैं। और वह नशा इत्यादि दुर्व्यसनो से बचे रहते हैं। उन्होंने खिलाड़ियों से अधिक से अधिक संख्या में खेल महोत्सव में पहुंचने का आह्वान किया।

बैठक की अध्यक्षता जिला अध्यक्ष आशुतोष शर्मा और संचालन जिला महामंत्री हीरा सिंह बिष्ट ने किया। इस अवसर पर प्रमुख रूप से जिला उपाध्यक्ष लव शर्मा, तरुण नय्यर, रितु ठाकुर, धर्मेंद्र चौहान, चंद किरण सिंह, जय भगवान सैनी, राकेश नौडियाल, पंकज चौहान, आकाश चौहान, देवेश मंमगई, भारत भूषण, निशा नौटियाल, हीरा सिंह, राकेश नोडियाल आदि सम्मिलित रहे।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments