Sunday, December 7, 2025
spot_imgspot_imgspot_img
HomeHaridwarरुड़की सिविल अस्पताल में डॉक्टर से अभद्रता, परिजन ने की तोड़फोड़ और...

रुड़की सिविल अस्पताल में डॉक्टर से अभद्रता, परिजन ने की तोड़फोड़ और मारपीट

रुड़की सिविल अस्पताल में डॉक्टर से अभद्रता, परिजन ने की तोड़फोड़ और मारपीट

रुड़की रुड़की सिविल अस्पताल में सोमवार देर रात एक गंभीर घटना सामने आई, जब एक मृतक के परिजन ने अस्पताल परिसर में हंगामा किया, डॉक्टर से मारपीट की और अस्पताल की संपत्ति को नुकसान पहुंचाया।

मुख्य चिकित्सा अधीक्षक डॉ. अरविंद कुमार मिश्रा ने जानकारी दी कि एक सड़क दुर्घटना में घायल व्यक्ति को सोमवार रात अस्पताल लाया गया था। इमरजेंसी में तैनात चिकित्सक डॉ. एजाज द्वारा की गई जांच में व्यक्ति को मृत घोषित किया गया, जिसके बाद शव को पोस्टमार्टम हाउस भेज दिया गया।

कुछ देर बाद मृतक का एक परिजन अस्पताल पहुंचा और गाली-गलौज करते हुए इमरजेंसी वार्ड में कुर्सियां फेंकी, शीशा तोड़ा और डॉ. एजाज के साथ मारपीट की। इस घटना से अस्पताल में मौजूद स्टाफ और डॉक्टरों में भारी रोष व्याप्त है।

अस्पताल प्रशासन ने तत्काल पुलिस को सूचना दी। पुलिस आरोपी की पहचान कर उसकी तलाश में जुटी है। चिकित्सकों और कर्मचारियों ने आरोपी के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की है।

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments