Thursday, October 2, 2025
spot_imgspot_img
HomeDehardunInvestment Festival Rudarpur सरकार मनाएगी एक लाख करोड़ रुपये के निवेश की...

Investment Festival Rudarpur सरकार मनाएगी एक लाख करोड़ रुपये के निवेश की उपलब्धि, अमित शाह होंगे मुख्य अतिथि

सरकार मनाएगी एक लाख करोड़ रुपये के निवेश की उपलब्धि, अमित शाह होंगे मुख्य अतिथि

उत्तराखंड सरकार कल एक विशेष निवेश उत्सव का आयोजन करने जा रही है, जिसमें अब तक राज्य में हुए एक लाख करोड़ रुपये के निवेश की ग्राउंडिंग का जश्न मनाया जाएगा। इस मौके पर केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह मुख्य अतिथि होंगे, जबकि कार्यक्रम की अध्यक्षता मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी करेंगे।

यह आयोजन रुद्रपुर के स्पोर्ट्स स्टेडियम में दोपहर 1 बजे से शुरू होगा, जिसमें उत्तराखंड में हाल ही में स्थापित विभिन्न उद्योगों के प्रतिनिधि भाग लेंगे।

ऊर्जा क्षेत्र में सर्वाधिक निवेश

वैश्विक निवेशक सम्मेलन (Global Investors Summit) के तहत अब तक उत्तराखंड में सबसे ज्यादा निवेश ऊर्जा क्षेत्र में हुआ है, जिसकी ग्राउंडिंग राशि 40,341 करोड़ रुपये रही। इसके बाद विनिर्माण (मैन्युफैक्चरिंग) और रियल एस्टेट सेक्टर में निवेशकों ने खास दिलचस्पी दिखाई है।

निवेश प्रस्तावों और ग्राउंडिंग का आँकड़ा

अब तक कुल 1,779 एमओयू (समझौता ज्ञापन) पर हस्ताक्षर हुए हैं, जिनकी अनुमानित निवेश राशि 3.57 लाख करोड़ रुपये है। इनमें से एक लाख करोड़ रुपये का निवेश अब धरातल पर उतर चुका है, जिससे राज्य में 81,327 नए रोजगार के अवसर सृजित होंगे।

विभागएमओयू की संख्याप्रस्तावित निवेशग्राउंडिंग निवेश
ऊर्जा157₹1,03,459 करोड़₹40,341 करोड़
उद्योग658₹78,448 करोड़₹34,086 करोड़
आवास125₹41,947 करोड़₹10,055 करोड़
पर्यटन437₹47,646 करोड़₹8,500 करोड़
उच्च शिक्षा28₹6,675 करोड़₹5,116 करोड़
स्वास्थ्य39₹25,785 करोड़₹2,500 करोड़
अन्य374₹79,518 करोड़₹3,292 करोड़

सरकार का फोकस: निवेशकों को समर्थन, राज्य को विकास

निवेश उत्सव के दौरान निवेशकों से फीडबैक भी लिया जाएगा और उन्हें सरकार की औद्योगिक प्रोत्साहन नीतियों की जानकारी दी जाएगी। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कहा:

“उद्योगों की स्थापना के लिए राज्य सरकार हर संभव सहायता दे रही है। बेहतर आधारभूत ढांचा, शांत वातावरण और नीति-समर्थन के चलते उत्तराखंड निवेशकों की पहली पसंद बनता जा रहा है। यह निवेश रोजगार और समृद्धि के नए रास्ते खोल रहा है।”
पुष्कर सिंह धामी, मुख्यमंत्री

RELATED ARTICLES
- Advertisment -spot_imgspot_imgspot_imgspot_img

Most Popular

Recent Comments