Saturday, September 13, 2025
spot_imgspot_img
HomeUttarakhand News10 वर्षों बाद आयोजित हुई रायफल क्लब समिति की बैठक, अनुदान राशि...

10 वर्षों बाद आयोजित हुई रायफल क्लब समिति की बैठक, अनुदान राशि में वृद्धि का निर्णय

देहरादून, 10 वर्षों बाद आयोजित हुई रायफल क्लब समिति की बैठक, अनुदान राशि में वृद्धि का निर्णय

जिलाधिकारी सविन बंसल की अध्यक्षता में आज ऋषिपर्णा सभागार, कलेक्ट्रेट देहरादून में रायफल क्लब समिति की बैठक आयोजित की गई। यह बैठक लगभग 10 वर्षों के अंतराल के बाद संपन्न हुई है। वर्ष 2015 के बाद यह पहला अवसर है जब समिति की बैठक आयोजित की गई।

बैठक में रायफल क्लब द्वारा संचालित कार्यों के लिए अनुदान राशि में वृद्धि का निर्णय लिया गया। जिलाधिकारी ने समिति के प्रस्ताव को स्वीकृति प्रदान करते हुए सोसायटी एक्ट के तहत क्लब का पंजीकरण कराने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि रायफल फंड को अधिक सशक्त और पारदर्शी बनाने के लिए यह कदम उठाया जा रहा है, जिससे इस निधि का उपयोग निर्बल, असहाय और जनसामान्य के हितार्थ किया जा सके।

जिलाधिकारी श्री बंसल ने स्पष्ट किया कि शस्त्र लाइसेंस एक लग्ज़री ट्रांजैक्शन है, और इससे संबंधित समस्त प्रक्रियाओं – जैसे नया लाइसेंस, नवीनीकरण, सीमा विस्तार, श्रेणी परिवर्तन, क्रय-विक्रय आदि – के लिए उच्च निवल मूल्य निर्धारित किया गया है। इससे प्राप्त अनुदान रायफल क्लब को वित्तीय रूप से सक्षम बनाएगा

रायफल फंड से पहली बार सहायता वितरण

जिलाधिकारी की पहल पर रायफल फंड से पहली बार जरूरतमंदों को ₹8,01,950 की आर्थिक सहायता प्रदान की गई। प्रमुख लाभार्थियों में शामिल हैं:

  • झुग्गी बस्ती प्रेमनगर की दिव्यांग महिला को बालवाड़ी मरम्मत हेतु ₹1,30,000
  • ग्राम फनार, तहसील त्यूनी की विधवा श्रीमती नीतू दुर्गादेवी को विद्युत बिल भुगतान हेतु ₹18,000
  • अनाथ अदिति के पिता द्वारा लिए गए ऋण हेतु ₹50,000
  • शमीमा (भगत सिंह कॉलोनी) को स्वरोजगार प्रारंभ करने हेतु ₹30,000
  • सरस्वती शिशु मंदिर, भोगपुर को बच्चों के परिवहन हेतु वाहन के लिए ₹5,73,950

अन्य निर्णय

बैठक में रायफल क्लब के तहत शस्त्र लाइसेंस से जुड़ी सभी सेवाओं हेतु अनुदान राशि ₹2,500 से ₹25,000 तक निर्धारित करने का सर्वसम्मति से निर्णय लिया गया।

बैठक में अपर जिलाधिकारी (प्रशासन) जयभारत सिंह, अपर जिलाधिकारी (वित्त एवं राजस्व) के.के. मिश्रा, पुलिस अधीक्षक (नगर) प्रमोद कुमार, नगर मजिस्ट्रेट प्रत्युष सिंह, उप जिलाधिकारी सुश्री कुमकुम जोशी, तथा मुख्य कोषाधिकारी सुश्री नीतू भंडारी उपस्थित रहे।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -spot_imgspot_imgspot_imgspot_img

Most Popular

Recent Comments