Wednesday, December 31, 2025
spot_imgspot_imgspot_img
HomeDehardunDM सविन बंसल की सख्ती से ISBT जाम से राहत

DM सविन बंसल की सख्ती से ISBT जाम से राहत

DM सविन बंसल की सख्ती से ISBT जाम से राहत

जिलाधिकारी सविन बंसल के निर्देश पर आईएसबीटी क्षेत्र में वर्षों से चली आ रही यातायात जाम की समस्या पर बड़ी कार्रवाई की गई है। लंबे समय से बंद पड़ा आईएसबीटी का निकासी गेट पुनः खोल दिया गया, साथ ही गेट पर बने अवैध व अस्थायी निर्माण को पूरी तरह ध्वस्त कर दिया गया।

 निकासी गेट बंद रहने को लेकर डीएम ने सख्त नाराजगी जताते हुए तुरंत गेट खोलने के निर्देश दिए, जिसके बाद यातायात संचालन में स्पष्ट सुधार देखने को मिल रहा है।

अब दिल्ली, उत्तर प्रदेश और चंडीगढ़ की ओर जाने वाली बसें इसी निकासी गेट से सुचारु रूप से बाहर निकल रही हैं, जिससे आईएसबीटी परिसर आसपास के क्षेत्रों में ट्रैफिक दबाव कम हुआ है।

निरीक्षण के दौरान डीएम के निर्देश पर एनएच का पुराना खाली कार्यालय भवन ध्वस्त किया गया फ्लाईओवर के नीचे अव्यवस्थित कट बंद कर सुरक्षित कट बनाने के निर्देश सड़क किनारे खाली भूमि पर टाइल्स बिछाकर पार्किंग निर्माण शुरू  जिलाधिकारी ने सभी कार्य गुणवत्ता के साथ समयबद्ध पूरा करने के निर्देश दिए हैं, ताकि आमजन को स्थायी राहत मिल सके।

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments