Thursday, October 2, 2025
spot_imgspot_img
HomeUttarakhand Newsसीएम फ्लीट से लेकर सचिवालय विधानसभा से जुड़े कलाकार कर रहे रामलीला...

सीएम फ्लीट से लेकर सचिवालय विधानसभा से जुड़े कलाकार कर रहे रामलीला मंचन

देहरादून रामलीला मंचन देश भर में चल रहा है प्रभु श्री राम की लीला का मंचन हर दिन देखने को हजारों की संख्या में लोग जा रहे है रामलीला में मंचन भी कुछ ऐसे लोग कर रहे है जो चर्चा में बने हुए है राज्य में देहरादून में रामलीला मंचन में उत्तराखंड सीएम से जुड़े कई कलाकार अपना अभिनय रामलीला में कर दर्शकों को अपनी तरफ आकर्षित कर रहे है सचिवालय से लेकर विधानसभा में सरकारी सेवक रामलीला में मंचन कर रहे है

रामलीला और इसके किरदारों के बारे में तो आपने खूब सुना होगा, लेकिन देहरादून की पर्वतीय रामलीला सबसे हटकर है। इसकी खास बात यह है कि इस लीला में सचिवालय और विधानसभा के अधिकारी-कर्मचारी मंचन करते हैं। सुबह से शाम तक ये सभी पहले अपने कर्तव्य का निर्वहन करते हैं और शाम होते ही किरदार में ढल जाते हैं।



पर्वतीय रामलीला कमेटी के संरक्षक जीवन सिंह बिष्ट सचिवालय में मुख्य सुरक्षा अधिकारी हैं। ये रामलीला में रिहर्सल से लेकर स्टेज के आगे और पीछे हर जगह की बागडोर संभालते हैं। शुरू से आखिरी तक ये रामलीला का नेतृत्व करते हैं।

ramlila 63b07b561752aeac7f3e19fe54d975a3

सचिवालय सहायक हैं विश्वामित्र

नकुल बधानी विधानसभा में सचिवालय सहायक के पद पर कार्यरत हैं। श्रीराम के किरदार के बाद अब विश्वामित्र और कैकई का किरदार निभा रहे हैं। दून से पहले बधानी नैनीताल में सीता-लक्ष्मण का किरदार निभाते थे। उन्होंने बताया कि सुबह विधानसभा में काम कर शाम को किरदार निभाते हैं। दोनों काम एक साथ होने पर मुश्किल होती है, लेकिन प्रभु राम की कृपा से सब हो जाता है।

शेर सिंह बिष्ट मुख्यमंत्री की फ्लीट में ड्राइवर हैं। ये पिछले 14 साल से रामलीला में मंचन कर रहे हैं। बिष्ट इस बार ताड़का का किरदार निभा रहे हैं। इसके साथ ही मारीच का भी किरदार निभा रहे हैं। उन्होंने बताया कि काम के साथ प्रभु की लीला में रहने का अवसर मिल रहा है इससे बेहतर और क्या हो सकता है।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -spot_imgspot_imgspot_imgspot_img

Most Popular

Recent Comments