Thursday, October 2, 2025
spot_imgspot_img
HomeDeshराधा अष्टमी (Radha Ashtami 2024)

राधा अष्टमी (Radha Ashtami 2024)

राधा अष्टमी (Radha Ashtami 2024) जन्माष्टमी के बाद भाद्रपद माह में श्री राधा रानी को समर्पित है बरसाना समेत देशभर में खास उत्साह देखने के लिए हर साल उत्सव के रूप में इसको मनाया जाता है। राधा अष्टमी (Radha Ashtami 2024) का अपना अलग महत्व है जो भगवान श्री कृष्ण से जुड़ा है

ऐसी मान्यता है भगवान श्री कृष्ण राधा रानी के बिना अधूरे है राधा रानी के प्रति प्रेम समर्पण हर कोई नहीं कर सकता आज भी राधा रानी को बरसाने में लाडली जी के नाम से पूजा जाता है बरसाने वाली की जय से लेकर लाडली श्री के नाम से हर कण में राधा रानी विराजमान रहती है राधा रानी के सुन्दर महल को देखने के लिए दुनिया ही नहीं विदेशी धरती से भी लोगो का आना होता है

barsana

इस बार 11 सितम्बर को (Radha Ashtami 2024) मनाई जाएगी उत्सव की तरफ बरसाने में इसको मनाये जाने के लिए तैयारी कई दिनों से चलती है देश दुनिया से लेकर (Radha Ashtami 2024) पर बरसाना पूरी तरफ धार्मिक आस्था के संगम में रमा रहता है

पंचांग अनुसार राधा अष्टमी (Radha Ashtami 2024) भाद्रपद माह के शुक्ल पक्ष की अष्टमी तिथि 10 सितंबर को रात 11 बजकर 11 मिनट पर है। अगले दिन यानी 11 सितंबर को रात 11 बजकर 46 मिनट तक रहेगी। ऐसे में राधा अष्टमी 11 सितंबर 2024को मनाई जाएगी।

राधा अष्टमी (Radha Ashtami 2024) पर बरसाना पूरी तरह सजाया जा रहा है लाडली जी के महल पर सुन्दर फूलो से लेकर जगमग लाइट देखने को मिलती है बरसाने का हर गांव राधा रानी के नाम से राधे राधे का उद्घोष करता है यहाँ आने वाले लोगो को अपनी तरफ आकर्षित करने वाली राधा रानी अपने महल में बहुत ही सुन्दर रूप में विराजमान है

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -spot_imgspot_imgspot_imgspot_img

Most Popular

Recent Comments