मुख्यमंत्री धामी ने ‘गुलदस्ता’ स्मारिका का किया विमोचन
देहरादून।मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने हिंदी पत्रकारिता दिवस के अवसर पर उत्तरांचल प्रेस क्लब द्वारा प्रकाशित स्मारिका ‘गुलदस्ता’ का विमोचन शुक्रवार को मुख्यमंत्री आवास में किया।
इस मौके पर मुख्यमंत्री ने उत्तरांचल प्रेस क्लब के सभी सदस्यों और प्रदेश के पत्रकारों को हिंदी पत्रकारिता दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं दीं। उन्होंने कहा कि लोकतंत्र में पत्रकारिता को चतुर्थ स्तंभ के रूप में विशेष सम्मान प्राप्त है। पत्रकार सत्ता और जनता के बीच एक सशक्त सेतु के रूप में कार्य करते हैं, जो जनमानस की आवाज को शासन तक और सरकार की योजनाओं को जनता तक पहुँचाने में अहम भूमिका निभाते हैं।
मुख्यमंत्री ने कहा कि मीडिया लोकतंत्र का एक मजबूत स्तंभ है और राज्य के समग्र विकास में इसकी भागीदारी अत्यंत महत्वपूर्ण है। उन्होंने यह भी उल्लेख किया कि राज्य सरकार पत्रकारों और उनके परिवारजनों के कल्याण के लिए कई कल्याणकारी योजनाएं संचालित कर रही है।
इस अवसर पर वरिष्ठ पत्रकार भूपेंद्र सिंह कंडारी, सुरेंद्र सिंह डसीला, संदीप बडोला, मनीष डंगवाल, रमन जायसवाल, किशोर रावत सहित कई अन्य पत्रकार भी उपस्थित रहे।