Thursday, October 2, 2025
spot_imgspot_img
HomeUttarakhand Newsमुख्यमंत्री धामी ने केंद्रीय मंत्री खट्टर से की मुलाकात, ऊर्जा व शहरी...

मुख्यमंत्री धामी ने केंद्रीय मंत्री खट्टर से की मुलाकात, ऊर्जा व शहरी विकास परियोजनाओं पर मांगा सहयोग

मुख्यमंत्री धामी ने केंद्रीय मंत्री खट्टर से की मुलाकात, ऊर्जा व शहरी विकास परियोजनाओं पर मांगा सहयोग

देहरादून – मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने सोमवार को केंद्रीय ऊर्जा एवं आवास तथा शहरी कार्य मंत्री मनोहर लाल खट्टर से मुलाकात की और उत्तराखंड की प्रमुख विकास परियोजनाओं के लिए सहयोग का अनुरोध किया।

मुख्यमंत्री ने ऋषिकेश-हरिद्वार क्षेत्र में बिजली लाइनों को भूमिगत और स्वचालित किए जाने की मांग रखी ताकि तीर्थयात्रियों और स्थानीय नागरिकों को सुरक्षित, निर्बाध विद्युत आपूर्ति मिल सके।

उन्होंने राज्य में जल विद्युत परियोजनाओं को गति देने के लिए भी विशेष आग्रह किया। इसके तहत:

  • कुमाऊं और अपर यमुना क्षेत्र में जल विद्युत परियोजनाओं के लिए ₹4000 करोड़ के वायबिलिटी गैप फंड की मांग की गई।
  • दुर्गम व पहाड़ी क्षेत्रों में पंप स्टोरेज परियोजनाओं के विकास के लिए ₹3800 करोड़ की अतिरिक्त सहायता की आवश्यकता जताई।

प्रधानमंत्री आवास योजना (शहरी) के अंतर्गत मुख्यमंत्री ने विशेष वित्तीय सहायता की भी मांग की, जिससे आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग (EWS) के लाभार्थियों को आसानी से ऋण उपलब्ध कराया जा सके। इसके लिए बैंकों, एनबीएफसी और अन्य वित्तीय संस्थानों को स्पष्ट दिशा-निर्देश जारी करने का अनुरोध किया गया।

मुख्यमंत्री धामी ने रीजनल रैपिड ट्रांजिट सिस्टम (RRTS) को मोदीपुरम, मेरठ से हरिद्वार तक विस्तार देने की भी मांग की। उन्होंने कहा कि यह परियोजना राज्य में यातायात व्यवस्था को सुधारने के साथ-साथ शहरीकरण और आर्थिक विकास को भी गति देगी।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -spot_imgspot_imgspot_imgspot_img

Most Popular

Recent Comments