Saturday, September 13, 2025
spot_imgspot_img
HomeUttarakhand Newsपावर पॉइंट क्लीन बोल्ड करते पुष्कर सिंह धामी

पावर पॉइंट क्लीन बोल्ड करते पुष्कर सिंह धामी

पावर पॉइंट क्लीन बोल्ड करते पुष्कर सिंह धामी देहरादून उत्तराखंड में नरेंद्र मोदी कैबिनेट में शामिल होने वाले अजय टम्टा सियासत का नया पावर पॉइंट नहीं बनेगे pushkar singh dhami power Point उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी राज्य में नए पावर पॉइंट की जगह पुराने अजय को मोदी टीम में शामिल करवाने में कामयाब रहे है उत्तराखंड में अगर कोई नया पावर पॉइंट बनता तो भविष्य के लिए एक नया राजनैतिक पावर पॉइंट देवभूमि के लिए अच्छा संकेत नहीं रहता।

उत्तराखंड से पहली बार पौड़ी लोकसभा सीट से चुनाव जीत कर अपनी राजनैतिक पारी शुरू करने वाले अनिल बलूनी बीजेपी को बहुमत अपने दम पर नहीं मिल पाने से कैबिनेट मंत्री में जगह पाने में कामयाब नहीं हुए है बीजेपी नरेंद्र मोदी सरकार का तीसरा कार्यकाल रविवार को आकर लेकर अगले विजन पर काम करेगा पौड़ी सीट से अनिल बलूनी समर्थको में जीत का उत्साह मोदी टीम में जगह नहीं मिल पाने से उदास नज़र आएगा।

उत्तराखंड की सियासत में पुष्कर सिंह धामी अपने राजनैतिक कौशल से अभी तक लोकसभा चुनाव में पांचो सीटों पर मोदी हैट्रिक के कमल खिलाये जाने में कामयाब रहे है भविष्य में देवभूमि फ्री हैंड धामी के राजनैतिक विजन से काम करती है तो आने वाले दिनों में जनता के दिलो पर राज करने वाले धामी को देवभूमि में अधिक वर्क मोड पर काम करना होगा।

लोकसभा चुनाव की समीक्षा भी अभी राजनैतिक रूप से होनी है उत्तराखंड में बीजेपी विधायकों का अपना बूथ बचा पाने में कितनी सफलता मिली है उसका आकलन भी भविष्य की राजनैतिक पारी के लिए सबसे अहम् है सिर्फ धामी के बूते उत्तराखंड में भविष्य की राजनैतिक पतवार को 2025 में होने वाले विधानसभा चुनाव तक पार नहीं लगाया जा सकता।

उत्तराखंड में बेहतर राजनैतिक परिणाम वाले पंडितो का साफ मानना है अगले विधानसभा से पहले उत्तराखंड में निकाय चुनाव में जीत दर्ज करना आसान नज़र नहीं आ रहा ऐसे में भले ही नया पावर पॉइंट राज्य में नहीं बना हो लेकिन भविष्य में नया पावर पॉइंट बनाया जा सकता है ऐसी सूत्रों के हवाले से खबर है लोकसभा चुनाव में जो वादे जनता से बीजेपी ने किये है उनको अगले 100 दिनों तक मोदी गारंटी में बदला जाना भी सबसे खास रहेगा मोदी सरकार पर बैसाखी रूपी दवाब भी साफ तरह से नज़र आएगा।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -spot_imgspot_imgspot_imgspot_img

Most Popular

Recent Comments