Sunday, September 14, 2025
spot_imgspot_img
HomeExclusive Storyउत्तराखंड का डंका देश भर में गूँजा धामी को सियासी ऊर्जा दे...

उत्तराखंड का डंका देश भर में गूँजा धामी को सियासी ऊर्जा दे गए अमित शाह

उत्तराखंड में हाल ही में आयोजित राष्ट्रीय खेलों के सफल आयोजन ने मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी को नई सियासी ऊर्जा दी है। इस आयोजन के जरिए उन्होंने यह साबित कर दिया कि उत्तराखंड न केवल देवभूमि है, बल्कि इसे खेलभूमि भी बनाया जा सकता है। खास बात यह है कि इस आयोजन के दौरान उत्तराखंड ने पदक तालिका में 25वें स्थान से छलांग लगाकर सातवें स्थान पर पहुंचने में सफलता पाई, जिससे राज्य की उपलब्धियों को पूरे देश ने सराहा।

राष्ट्रीय खेलों के समापन पर गृहमंत्री अमित शाह ने गौलापार स्थित अंतरराष्ट्रीय स्टेडियम में मुख्यमंत्री धामी की जमकर तारीफ की। शाह ने कहा कि 16,000 खिलाड़ियों को एकत्र करना और छोटे राज्य में इतने बड़े आयोजन को सफलतापूर्वक संपन्न कराना आसान काम नहीं था। इसके साथ ही उन्होंने सीएम धामी की इको-फ्रेंडली प्रैक्टिसेज और खेलों के इस दृष्टिकोण को धरातल पर उतारने के लिए भी सराहना की।

राजनीतिक गलियारों में यह चर्चा हो रही है कि मुख्यमंत्री धामी ने पीएम और गृहमंत्री जैसे बड़े नेताओं को इस आयोजन में बुलाकर अपनी राजनीतिक कुशलता का परिचय दिया और साथ ही देशभर में उत्तराखंड का डंका भी बजाया। इस सफलता ने उनके नेतृत्व को और मजबूत किया है और यह आगामी चुनावों में उनके लिए एक बड़ा सियासी हथियार साबित हो सकता है।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -spot_imgspot_imgspot_imgspot_img

Most Popular

Recent Comments