उत्तराखंड सियासत के माहिर राजनैतिक ख़िलाड़ी पुष्कर सिंह धामी अपनी विकास पुरुष की छवि से दिलो पर राज कर रहे है कुमायु हो या गढ़वाल और अब जोनसर बाबर हर जगह धामी सरकार विकास को देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी विजन के अनुरूप आगे लेकर चल रही है विकास यात्रा में जनता का बीजेपी सरकार को भरपूर समर्थन मिलता देखा जा रहा है निकायों के चुनावो में बीजेपी 42 नगर निगम नगर पालिका नगर पंचायत पर भगवा लहरा कर नंबर एक पर रही धामी सरकार के विकास पर जनता की मोहर के रूप में इसको देखा जा रहा है
जौनसार बावर दौरे पर पहुंचे सीएम धामी ने कहा कि महासू महाराज की कृपा से बहुत सारे काम कर लिए। आज के समय में उत्तराखंड देश में विभिन्न विषयों में लगातार चर्चाओं में है। देश के अग्रणी राज्यों में हमारा स्थान आ रहा है। विकास के मामले में नीति आयोग के 2023-24 के इंडेक्स में पहले स्थान पर आया है।
मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी का जौनसार-बावर दौरा क्षेत्र के विकास और सांस्कृतिक धरोहर की संरक्षण के प्रति उनकी प्रतिबद्धता को दर्शाता है। उन्होंने हनोल में मॉर्निंग वॉक के दौरान स्थानीय लोगों से मुलाकात की और सरकार द्वारा चलाए जा रहे विभिन्न योजनाओं के बारे में फीडबैक लिया। इसके अलावा, उन्होंने महासू देवता मंदिर क्षेत्र के पुनर्विकास के मास्टर प्लान पर चर्चा करते हुए कार्यों की गति को बढ़ाने के निर्देश दिए।
मुख्यमंत्री ने मंदिर क्षेत्र के पुनर्विकास को लेकर अधिकारियों से कहा कि श्रद्धालुओं की सुविधाओं को ध्यान में रखते हुए योजनाओं को प्रभावी ढंग से लागू किया जाए। इसके साथ ही, छात्राओं से मुलाकात कर उन्हें आगामी परीक्षाओं के लिए शुभकामनाएं दीं, जो उनके समर्पण और क्षेत्र की शिक्षा के प्रति सकारात्मक दृष्टिकोण को दर्शाता है।
मुख्यमंत्री की यह पहल जौनसार-बावर क्षेत्र के विकास के साथ-साथ वहां की सांस्कृतिक धरोहर के संरक्षण को सुनिश्चित करने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है।