उत्तराखंड के विकास को चिंतित राज्य के मुख्य सेवक पुष्कर सिंह धामी पिछले कई दिनों से राजधानी दिल्ली में पीएम नरेंद्र मोदी अमित शाह से लेकर राजनाथ सिंह नितिन गडकरी सहित दर्जन भर से अधिक केंद्रीय मंत्रियों की चोखट पर राज्य के लिए केंद्र सरकार से योजनाओं पर धन वर्षा को लेकर डेरा जमाए जमे है
उत्तराखंड में पुष्कर सिंह धामी राजनैतिक चाणक्य बनकर सियासत में ऐसी बैटिंग कर रहे है जिसकी गूंज दिल्ली दरबार से लेकर दूसरे राज्यों में भी भाजपा नेताओं के सर चढ़कर बोल रही है हर तरफ धामी की गूंज से राजनैतिक पारा लोकसभा चुनाव में अपना लोहा मनवा चुका है ऐसे में अब धामी देश की सियासत में अपना वजूद कायम करते देखे जा रहे है
पुष्कर सिंह धामी जब भी दिल्ली की पगडंडी पर सियासत की चौखट मोदी संग राज्य की आर्थिकी विकास पर भविष्य का विजन चर्चा करते है तो उनके राजनैतिक विरोधी रात की नींद हराम कर चुके होते है मीडिया खबरों में धामी की मोदी अमित शाह से लेकर दूसरे बड़े नेताओं से मुलाकात बहुत कुछ सियासत की तस्वीर का कोहरा साफ करती नजर आती है धामी विरोधी कैंप हमेशा कुमाऊ के नेताओ को भाता नहीं है ऐसे में नए राजनैतिक विरोधी हवा देने का काम भी राज्य की सियासत में करते नजर आते है
उत्तराखंड में भाजपा के कई विधायकों ने पिछले कुछ समय से मीडिया ट्रायल के माध्यम से सरकार को परेशान किया है कई मुद्दों को मीडिया के माध्यम से हवा देने का काम कुछ खबर नवीश भी करते देखे जा चुके है ये वही ग्रुप है जो धामी के बढ़ते राजनैतिक वजूद से रातों की नींद हराम कर चुका है लेकिन धामी अपने राजनैतिक विरोधियों को बिना बोले जवाब देते नजर आए है
उत्तराखंड के राजनैतिक सियासत में बड़े बड़े नेताओं का बिस्तर बंद करने वाले धामी का धाकड़ धामी का रूप ही नजर आया था लेकिन लोकसभा चुनाव में पांच सीटो पर विजय रथ पर सवार होने वाले पुष्कर सिंह धामी अब नए फॉम में नजर आएंगे
धामी ने सबसे पहले सीएम हेल्प लाइन से आने वाली शिकायतों पर अपनी नजरे दिल्ली से मीटिंग लेकर टेड़ी की तो पता चला कुछ अफसरों से लेकर कर्मी एक महीने तक कोई रिस्पॉन्स देते नजर नहीं आए ज़िलों से आई शिकायत बता रही थी राज्य में चल क्या रहा है अब ऐसे अफसरों कर्मियों पर धामी की नजरे टेड़ी हो चुकी है जिसका परिणाम बड़े रूप में देखा जा सकता है कुर्सियों से विदाई और पनिशमेंट धामी बूक का अगला कदम होने जा रहा है
उत्तराखंड में अफसरों की एक फोज ऐसी भी है जो पब्लिक के आने वाले फोन का कोई जवाब नहीं देती उनकी लिस्ट भी धामी टीम जल्द घोषित करेगी धामी खटीमा से चुनाव में मात के बाद से पूरी तरह बदल चुके है अपने काम करने का अनुभव अभी तक कुछ खास लोगो तक रहता था अब ये अक्सस भी सिर्फ धामी रिमोट से चलेगा मतलब साफ है जो काम करेगा वो रहेगा बाकी की छुट्टी तय है उपचुनाव के बाद धामी सरकार का नया स्वरूप जनता के लिए खास समय जनता दरबार से लेकर बहुत कुछ होता देखा जाएगा अभी तक पुष्कर सिंह धामी राज्य के लिए अपना पसीना बहाते नजर आए थे लेकिन अब खास टीम अपना वर्क आउट करेगी