Saturday, September 13, 2025
spot_imgspot_img
HomeUttarakhand Newsमुख्य सेवक रिंग में नकारा अफसरों की परेड पुष्कर का अगला मिशन

मुख्य सेवक रिंग में नकारा अफसरों की परेड पुष्कर का अगला मिशन

उत्तराखंड के विकास को चिंतित राज्य के मुख्य सेवक पुष्कर सिंह धामी पिछले कई दिनों से राजधानी दिल्ली में पीएम नरेंद्र मोदी अमित शाह से लेकर राजनाथ सिंह नितिन गडकरी सहित दर्जन भर से अधिक केंद्रीय मंत्रियों की चोखट पर राज्य के लिए केंद्र सरकार से योजनाओं पर धन वर्षा को लेकर डेरा जमाए जमे है

उत्तराखंड में पुष्कर सिंह धामी राजनैतिक चाणक्य बनकर सियासत में ऐसी बैटिंग कर रहे है जिसकी गूंज दिल्ली दरबार से लेकर दूसरे राज्यों में भी भाजपा नेताओं के सर चढ़कर बोल रही है हर तरफ धामी की गूंज से राजनैतिक पारा लोकसभा चुनाव में अपना लोहा मनवा चुका है ऐसे में अब धामी देश की सियासत में अपना वजूद कायम करते देखे जा रहे है

पुष्कर सिंह धामी जब भी दिल्ली की पगडंडी पर सियासत की चौखट मोदी संग राज्य की आर्थिकी विकास पर भविष्य का विजन चर्चा करते है तो उनके राजनैतिक विरोधी रात की नींद हराम कर चुके होते है मीडिया खबरों में धामी की मोदी अमित शाह से लेकर दूसरे बड़े नेताओं से मुलाकात बहुत कुछ सियासत की तस्वीर का कोहरा साफ करती नजर आती है धामी विरोधी कैंप हमेशा कुमाऊ के नेताओ को भाता नहीं है ऐसे में नए राजनैतिक विरोधी हवा देने का काम भी राज्य की सियासत में करते नजर आते है

उत्तराखंड में भाजपा के कई विधायकों ने पिछले कुछ समय से मीडिया ट्रायल के माध्यम से सरकार को परेशान किया है कई मुद्दों को मीडिया के माध्यम से हवा देने का काम कुछ खबर नवीश भी करते देखे जा चुके है ये वही ग्रुप है जो धामी के बढ़ते राजनैतिक वजूद से रातों की नींद हराम कर चुका है लेकिन धामी अपने राजनैतिक विरोधियों को बिना बोले जवाब देते नजर आए है

उत्तराखंड के राजनैतिक सियासत में बड़े बड़े नेताओं का बिस्तर बंद करने वाले धामी का धाकड़ धामी का रूप ही नजर आया था लेकिन लोकसभा चुनाव में पांच सीटो पर विजय रथ पर सवार होने वाले पुष्कर सिंह धामी अब नए फॉम में नजर आएंगे

धामी ने सबसे पहले सीएम हेल्प लाइन से आने वाली शिकायतों पर अपनी नजरे दिल्ली से मीटिंग लेकर टेड़ी की तो पता चला कुछ अफसरों से लेकर कर्मी एक महीने तक कोई रिस्पॉन्स देते नजर नहीं आए ज़िलों से आई शिकायत बता रही थी राज्य में चल क्या रहा है अब ऐसे अफसरों कर्मियों पर धामी की नजरे टेड़ी हो चुकी है जिसका परिणाम बड़े रूप में देखा जा सकता है कुर्सियों से विदाई और पनिशमेंट धामी बूक का अगला कदम होने जा रहा है

उत्तराखंड में अफसरों की एक फोज ऐसी भी है जो पब्लिक के आने वाले फोन का कोई जवाब नहीं देती उनकी लिस्ट भी धामी टीम जल्द घोषित करेगी धामी खटीमा से चुनाव में मात के बाद से पूरी तरह बदल चुके है अपने काम करने का अनुभव अभी तक कुछ खास लोगो तक रहता था अब ये अक्सस भी सिर्फ धामी रिमोट से चलेगा मतलब साफ है जो काम करेगा वो रहेगा बाकी की छुट्टी तय है उपचुनाव के बाद धामी सरकार का नया स्वरूप जनता के लिए खास समय जनता दरबार से लेकर बहुत कुछ होता देखा जाएगा अभी तक पुष्कर सिंह धामी राज्य के लिए अपना पसीना बहाते नजर आए थे लेकिन अब खास टीम अपना वर्क आउट करेगी

RELATED ARTICLES
- Advertisment -spot_imgspot_imgspot_imgspot_img

Most Popular

Recent Comments