Thursday, October 2, 2025
spot_imgspot_img
HomeDehardunमुख्यमंत्री ने प्रधानमंत्री को नंदा राजजात यात्रा के लिए किया आमंत्रित, अवस्थापना...

मुख्यमंत्री ने प्रधानमंत्री को नंदा राजजात यात्रा के लिए किया आमंत्रित, अवस्थापना विकास हेतु 400 करोड़ की मांग

मुख्यमंत्री ने प्रधानमंत्री को नंदा राजजात यात्रा के लिए किया आमंत्रित, अवस्थापना विकास हेतु 400 करोड़ की मांग

उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने सोमवार को नई दिल्ली में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से शिष्टाचार भेंट की। इस अवसर पर उन्होंने 2026 में प्रस्तावित पवित्र नंदा राजजात यात्रा के भव्य आयोजन की जानकारी दी और पर्यावरण अनुकूल अवस्थापना सुविधाओं के विकास हेतु 400 करोड़ रुपये की केंद्रीय सहायता प्रदान करने का अनुरोध किया। साथ ही प्रधानमंत्री को इस पर्वतीय महाकुंभ में सम्मिलित होने का आमंत्रण भी दिया।

हरिद्वार अर्धकुंभ के लिए 3500 करोड़ की मांग

मुख्यमंत्री ने वर्ष 2027 में हरिद्वार में आयोजित होने वाले अर्धकुंभ मेले की तैयारियों को लेकर 3500 करोड़ रुपये की वित्तीय सहायता की मांग की। उन्होंने बताया कि इस आयोजन में पुलों की मरम्मत, पार्किंग, विद्युत आपूर्ति, जल व्यवस्था, स्वच्छता, यातायात और पैदल यात्रा मार्ग जैसी अवस्थापना सुविधाओं को सुदृढ़ करना आवश्यक है।

विद्युत प्रणाली के आधुनिकीकरण के लिए आग्रह

मुख्यमंत्री ने हरिद्वार और ऋषिकेश में विद्युत लाइनों को भूमिगत करने और बिजली आपूर्ति को स्वचालित करने के उद्देश्य से तैयार की गई 1015 करोड़ की डीपीआर को आरडीएसएस योजना के अंतर्गत स्वीकृत करने का भी अनुरोध किया।

केदारनाथ-बदरीनाथ की तर्ज पर गंगा व शारदा कॉरिडोर

मुख्यमंत्री ने हरिद्वार, ऋषिकेश और चंपावत में क्रमश: गंगा व शारदा कॉरिडोर के मास्टर प्लान के अनुसार अवस्थापना विकास के लिए सीएसआर फंडिंग सुनिश्चित करने हेतु संबंधित विभागों को निर्देशित किए जाने की अपील की।

यातायात और उद्योग क्षेत्र में भी अनुरोध

  • दिल्ली-मेरठ रैपिड रेल को हरिद्वार तक विस्तारित करने की मांग।
  • ऊधमसिंह नगर के नेपा फार्म को सेमीकंडक्टर हब के रूप में विकसित करने हेतु सेमीकंडक्टर उद्योग की स्थापना का प्रस्ताव।
  • टनकपुर-बागेश्वर और ऋषिकेश-उत्तरकाशी रेल परियोजनाओं में मार्ग निर्माण की मांग।

धारचूला का घी और पुरोला का लाल चावल भेंट

मुख्यमंत्री ने प्रधानमंत्री को कार्तिक स्वामी मंदिर की प्रतिकृति, आदि कैलाश यात्रा पर आधारित कॉफी टेबल बुक, और उत्तराखंड के स्थानीय उत्पादों जैसे कनार (धारचूला) का घी, पुरोला का लाल चावल, बासमती चावल, काला जीरा, गंध रैण, जम्बू, और स्थानीय शहद की सौगात भेंट की।

जल विद्युत परियोजनाओं और नदी जोड़ो योजना पर चर्चा

मुख्यमंत्री ने कैबिनेट सचिव की अध्यक्षता में गठित समिति की सिफारिशों के आधार पर 596 मेगावाट की 5 जल विद्युत परियोजनाओं के क्रियान्वयन की अनुमति प्रदान करने का आग्रह किया। साथ ही उन्होंने पिंडर-कोसी लिंक परियोजना को केंद्र की विशेष योजना में शामिल किए जाने की मांग की। इस परियोजना से बागेश्वर, अल्मोड़ा और नैनीताल के 625 गांवों को पेयजल और सिंचाई सुविधा मिलेगी।

प्रधानमंत्री ने यात्रा और जल जीवन मिशन की जानकारी ली

प्रधानमंत्री मोदी ने मुख्यमंत्री से चारधाम यात्रा, आदि कैलाश यात्रा, और जल जीवन मिशन की प्रगति पर विस्तार से जानकारी ली। मुख्यमंत्री ने उत्तराखंड को “विकसित भारत 2047” के विजन में अग्रणी भूमिका निभाने के लिए प्रतिबद्ध बताया और राज्य के विकास में निरंतर सहयोग के लिए केंद्र सरकार का आभार प्रकट किया।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -spot_imgspot_imgspot_imgspot_img

Most Popular

Recent Comments