Saturday, September 13, 2025
spot_imgspot_img
HomeExclusive Storyआल राउंडर धामी पिच पर मोदी के पांच कमल

आल राउंडर धामी पिच पर मोदी के पांच कमल

आल राउंडर धामी पिच पर मोदी के पांच कमल देहरादून लोकसभा चुनाव 2024 में उत्तराखंड देवभूमि से मोदी हैट्रिक के लिए मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी पाँचो कमल हैट्रिक देने में राजनैतिक नजरिये से कामयाब रहे है धामी उत्तराखंड में मोदी हैट्रिक के पांच कमल खिलाएं जाने से उत्साहित देखे जा रहे है बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष महेंद्र भट्ट सहित उनकी कैबिनेट के मंत्री गणेश जोशी धामी को जीत का लड्डू और फूलो का गुलदस्ता देने सरकारी आवास पर पहुंचे।

उत्तराखड में लोकसभा की पांच सीटों पर दो बार से विजय पताका लहरा कर बीजेपी भगवा मय देवभूमि करती देखि गयी है लोकसभा चुनाव 2024 में नरेंद्र मोदी हैट्रिक के लिए पाँचो कमल जीत के रूप में खिला कर पुष्कर सिंह धामी ने अपना राजनैतिक वजन दिखाया है चुनावी परिणाम से बीजेपी को संतुष्टि मिलती नज़र आ रही है।

लोकसभा चुनाव में धामी सरकार ने अपनी सरकार की योजनाओं सहित लिए गए कई ऐसे फैसलों को जनता की पिच पर उछाला था जिसकी बैटिंग आल राउंडर के रूप में धामी करते देखे गए थे राज्य में पहले चरण में वोटिंग हुई थी जिसके बाद से लगातार धामी दूसरे राज्यों में मोदी सारथी बनकर चुनावी रण में अपनी ताकत झोक रहे थे बीजेपी और धामी के लिए सबसे बड़ा फायदा यही रहा उत्तराखंड में बीजेपी अपनी पाँचो सीटों पर विजय का भगवा लहरा हैट्रिक करती नज़र आई है।

उत्तराखंड में लोकसभा की पाँचो सीटों पर धामी अपनी राजनैतिक पिच होने के नाते आल राउंडर के रूप में उतरे थे जिसका नतीजा चुनाव परिणाम आने के बाद नज़र आ रहा है धामी का राजनैतिक भविष्य एक बार फिर पाँचो कमल खिला कर मोदी हैट्रिक के लिए अच्छा संकेत भविष्य के लिए माना जा रहा है हलाकि देश भर में बीजेपी को 400 पार का नारा देना भारी पढ़ा है उत्तर प्रदेश ने बीजेपी को बड़ा नुकसान देखने को मिला है वही कुछ राज्यों में बीजेपी को राजनैतिक नुकसान उठाना पढ़ा है।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -spot_imgspot_imgspot_imgspot_img

Most Popular

Recent Comments