Saturday, September 13, 2025
spot_imgspot_img
HomeUttarakhand Newsधामी की धमक से विरोधियो की हिलती खिड़कियाँ

धामी की धमक से विरोधियो की हिलती खिड़कियाँ

देहरादून उत्तराखंड में सरकारी सेवाओं में पुष्कर सरकार ने हज़ारो पदों पर नियुक्तियां देकर एक नयी पहल को साकार किया है पुष्कर सरकार हर वर्ग के लिए विकास से लेकर मुलभुत सुविधाएं प्रदान कर रही है अपने तीन साल से अधिक समय के कार्यकाल में पुष्कर सरकार के पास मजबूत इरादों वाली सरकार का विजन मौजूद है उत्तराखंड में सबसे पॉप्लर सरकार का तमगा भी धामी सरकार के पास है ऐसे में राजनैतिक नजरिये से उनका सफर बेहद बेदाग रहा है

विपक्ष से लेकर हर राजनैतिक पार्टी कुछ मुद्दों को छोड़ दिया जाये तो धामी सरकार की तारीफ करती रही है वर्ष 2024 में पुष्कर सिंह धामी सरकार ने पास नक़ल विरोधी कानून,सामान नागरिक साहिता,दंगा करने पर कड़ी सजा का प्रावधान जैसे बड़े फैसले लेकर धामी सरकार ने देश दुनिया में अपने राजनैतिक विजन का लोहा मनवा लिया है अगर ये कहा जाये राजनैतिक रूप से धामी ने विरोधियो की खिड़कियों को हिला कर रहा हुआ है

धामी की धमक से विरोधियो की हिलती खिड़कियाँ

केदारनाथ उपचुनाव के बाद पुष्कर सरकार का पावर प्ले देखने को मिला रहा है निकाय चुनाव को लेकर बीजेपी जीत का भगवा लहराए जाने को बेताब है आरक्षण को लेकर निकाय चुनाव में कुछ जगह पर विरोध भी नज़र आ रहा है ऐसे में पब्लिक फिगर वाले नेताओं को निकाय चुनाव में टिकट देने पर उत्तराखंड में बीजेपी मंथन कर रही है टिकट वितरण सही हुआ तो निकाय चुनाव में बीजेपी के लिए असली अग्नि परीक्षा देखने को मिल सकती है

उत्तराखंड में पिछले साढ़े तीन साल में सरकारी सेवाओं में 19 हजार से अधिक पदों पर नियुक्तियां की जा चुकी हैं। बड़ी संख्या में पदों पर भर्ती की प्रक्रिया चल रही है। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने मंगलवार को उनके आवास पर गृह एवं प्रांतीय रक्षक दल विभाग में चयनित अभ्यर्थियों को नियुक्ति पत्र वितरण समारोह में यह बात कही।जिन अभ्यर्थियों को नियुक्ति पत्र प्रदान किए गए, उनमें गृह विभाग के अंतर्गत 11 प्रयोगशाला सहायक और प्रांतीय रक्षक दल विभाग के 34 क्षेत्रीय युवा कल्याण अधिकारी शामिल हैं।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -spot_imgspot_imgspot_imgspot_img

Most Popular

Recent Comments