Saturday, September 13, 2025
spot_imgspot_img
HomeUttarakhand Newsदेवभूमि का लाल भगवा हैट्रिक से होगा कमाल

देवभूमि का लाल भगवा हैट्रिक से होगा कमाल


देहरादून देवभूमि का लाल भगवा हैट्रिक से होगा कमाल उत्तराखंड सीएम पुष्कर सिंह धामी चुनाव प्रचार में सबसे ज्यादा डिमांड वाले मुख्यमंत्रियों में शुमार हो गए देवभूमि का लाल बीजेपी के लिए देश भर में मोदी हैट्रिक के लिया अपना पसीना बहाकर मेहनत करता देखा गया प्रचार के लिए धामी देश भर में बीजेपी को जीत दिलाने वाले पहले ऐसे सीएम बनकर उभर चुके है उत्तराखंड लोकसभा चुनाव में पांच सीटों पर धामी की उत्तराखंड में ग्राउंड जीरो पर देखीं फुर्ती का नतीजा रहा बीजेपी ने धामी को देश में स्टार प्रचारक बनाकर सरकार की योजनाओं को जनता के बीच पहुंचाया।

मुख्यमंत्री ने 14 अप्रैल से अपने चुनाव प्रचार अभियान की शुरुआत पीलीभीत लोकसभा सीट से की और इसके बाद प्रचार का सिलसिला लगातार जारी रहा। उत्तराखंड के साथ साथ वो राज्य में हर खबर से लेकर सरकारी अफसरों के साथ चार धाम यात्रा जंगलो में आग बिजली पानी जैसे मुद्दों पर भी अपनी सरकार का फीडबैक लेते नज़र आये थे बखूबी धामी टीम का मैनेजमेंट काफी अच्छा प्रयास वाला देखा गया है

चार जून को चुनावी परिणाम के बाद उत्तराखंड में धामी अफसरों से लेकर कई जगह पर बड़ा परिवर्तन करते देखे जाएंगे धामी कुछ लोगो के काम काज से ख़ुश है तो वही ऐसे भी जिनको चलता करने की तैयारी में वो नज़र आते है सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार चार जून के बाद सरकार एक नए कलेवर या कहे नया स्वरूप में चलती नज़र आएगी

भाजपा शासित राज्यों के मुख्यमंत्रियों में योगी के साथ धामी की भी सबसे ज्यादा मांग रही है। मुख्यमंत्री ने 14 अप्रैल से अपने चुनाव प्रचार अभियान की शुरुआत पीलीभीत लोकसभा सीट से की और इसके बाद प्रचार का सिलसिला लगातार जारी रहा। अप्रैल में उन्होंने यूपी के पीलीभीत, गाजियाबाद, लखनऊ, बरेली, तेलंगाना के निजामाबाद, वारंगल में और पश्चिमी बंगाल की हुगली में कुल 10 चुनावी कार्यक्रम किए।

मई महीने में उन्होंने यूपी, झारखंड, दिल्ली, तेलंगाना, महाराष्ट्र, पंजाब, चंडीगढ़, हरियाणा और हिमाचल राज्य की विभिन्न लोकसभा क्षेत्रों में भाजपा प्रत्याशियों के समर्थन में प्रचार किया और उनके पक्ष में वोट डालने की अपील की। सीएम ने पड़ोसी राज्य उत्तर प्रदेश से अपने चुनाव प्रचार की शुरुआत की और पड़ोसी राज्य हिमाचल की शिमला संसदीय सीट पर जनसंपर्क के जरिये अपने चुनाव प्रचार का समापन किया।

धामी मुख्यमंत्री की डिमांड

लोकसभा और विधानसभा चुनाव के प्रचार में उत्तराखंड सरीखे छोटे राज्य के मुख्यमंत्रियों को अभी तक पड़ोसी राज्यों में ही स्टार प्रचारक बनाने की परंपरा रही है। पुष्कर सिंह धामी संभवत: अकेले मुख्यमंत्री हैं, जिन्हें यूपी, हिमाचल और दिल्ली के अलावा पश्चिमी बंगाल, तेलंगाना, महाराष्ट्र, पंजाब, हरियाणा राज्य में भाजपा प्रत्याशियों के पक्ष में प्रचार के लिए भेजा गया। इसकी एक प्रमुख वजह धामी सरकार में लिए गए वे फैसले हैं, जिनकी पूरे देश में चर्चा है। इसमें सबसे प्रमुख समान नागरिक संहिता कानून है, जिसे बनाने वाला उत्तराखंड देश का पहला राज्य है।

भाजपा ने घोषणा पत्र में यूसीसी को देश में लागू करने का वादा किया है। धामी ने सभी राज्यों में यूसीसी कानून के बहाने भाजपा के पक्ष में प्रचार किया। साथ ही उत्तराखंड में डबल इंजन की सरकार के फायदे भी गिनाएं। देश में उत्तराखंड के सबसे सख्त नकल विरोधी कानून और जबरन धर्मांतरण रोकने के कानून की भी चर्चा रही है। धामी ने दोनों कानूनों के जरिये लोगों को भाजपा से जोड़ने की कोशिश की।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -spot_imgspot_imgspot_imgspot_img

Most Popular

Recent Comments