मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने अंतर्राष्ट्रीय वैश्य महासम्मेलन के दीपावली मेले में की सहभागिता
देहरादून, 12 अक्टूबर 2025
मुख्यमंत्री श्री पुष्कर सिंह धामी रविवार को जीएमएस रोड, देहरादून में आयोजित अंतर्राष्ट्रीय वैश्य महासम्मेलन के दीपावली मेले में सम्मिलित हुए। इस अवसर पर उन्होंने महाराजा अग्रसेन जी को श्रद्धांजलि अर्पित की और सभी को दीपावली की अग्रिम शुभकामनाएं दीं।
वैश्य समाज – आर्थिक और सांस्कृतिक शक्ति का आधार: मुख्यमंत्री
मुख्यमंत्री ने अपने संबोधन में कहा कि वैश्य समाज सनातन संस्कृति का ध्वजवाहक है और देश की आर्थिक, सामाजिक और सांस्कृतिक शक्ति का प्रतीक है। उन्होंने कहा कि समाज ने धार्मिक, सामाजिक और व्यापारिक क्षेत्रों में हमेशा अग्रणी भूमिका निभाई है और देशहित में अपने कर्तव्यों का निर्वहन किया है।
उन्होंने कहा कि यह दीपावली मेला व्यापार, स्वदेशी उत्पादों, लोक संस्कृति और सामाजिक एकता को प्रोत्साहित करने का एक महत्वपूर्ण मंच है।
‘स्वदेशी अपनाओ, देश को मजबूत बनाओ’ का दिया संदेश
मुख्यमंत्री ने प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी द्वारा शुरू की गई पहलों — ‘लोकल फॉर वोकल’, ‘मेक इन इंडिया’, ‘मेड इन इंडिया’, और ‘स्टार्टअप इंडिया’ — का उल्लेख करते हुए कहा कि यह अभियान आत्मनिर्भर भारत की नींव मजबूत कर रहे हैं। उन्होंने जनता से आह्वान किया कि स्वदेशी उत्पादों को अपनाएं और देश के कारीगरों, किसानों व उद्यमियों को सशक्त बनाएं।
राज्य में विकास और सांस्कृतिक संरक्षण की दिशा में मजबूत कदम
मुख्यमंत्री धामी ने कहा कि उत्तराखंड सरकार राज्य को देश का अग्रणी राज्य बनाने के “विकल्प रहित संकल्प” के साथ कार्य कर रही है। उन्होंने बताया कि राज्य सरकार ने:
- देश में पहली बार समान नागरिक संहिता (UCC) लागू करने का ऐतिहासिक कार्य किया है।
- 9,000 एकड़ से अधिक भूमि को लैंड जिहाद से मुक्त कराया है।
- 550 अवैध मजारें और 2 अवैध मस्जिदें हटाई हैं।
- ‘ऑपरेशन कालनेमि’ के माध्यम से सनातन संस्कृति के विरोधियों पर कड़ी कार्रवाई की है।
मुख्यमंत्री ने कहा कि सरकार उत्तराखंड की सांस्कृतिक पहचान, भूमि व जनसंख्या संतुलन की रक्षा के लिए पूरी तरह प्रतिबद्ध है।
वैश्य समाज को बताया सरकार का विश्वस्त सहयोगी
मुख्यमंत्री ने विश्वास व्यक्त किया कि वैश्य समाज सरकार के साथ कंधे से कंधा मिलाकर कार्य करता रहेगा और राज्य को विकास की नई ऊंचाइयों पर पहुंचाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाता रहेगा।
विशिष्ट जनप्रतिनिधियों की उपस्थिति
इस अवसर पर विनोद चमोली, खजान दास, प्रेमचंद अग्रवाल, देहरादून के महापौर सौरभ थपलियाल सहित अनेक जनप्रतिनिधि, व्यापारी, स्थानीय नागरिक और समाजसेवी उपस्थित रहे।