Friday, October 24, 2025
spot_imgspot_imgspot_imgspot_img
HomeDehardunमुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने 79वें स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर ध्वजारोहण...

मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने 79वें स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर ध्वजारोहण किया

मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने 79वें स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर ध्वजारोहण किया मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने 79वें स्वतंत्रता दिवस के शुभ अवसर पर मुख्यमंत्री आवास में ध्वजारोहण कर राष्ट्रध्वज को नमन किया। इस मौके पर उन्होंने सभी को राष्ट्रीय एकता की शपथ दिलाई।

मुख्यमंत्री ने प्रदेशवासियों को स्वतंत्रता दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं दीं और देश की आज़ादी के लिए अपना सर्वस्व बलिदान करने वाले स्वतंत्रता सेनानियों और वीर सपूतों को श्रद्धापूर्वक स्मरण किया। साथ ही उन्होंने हाल ही में धराली व अन्य आपदा प्रभावित क्षेत्रों में जान गंवाने वाले लोगों को श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए, शोकसंतप्त परिवारों के प्रति अपनी गहरी संवेदना व्यक्त की। उन्होंने आश्वासन दिया कि आपदा प्रभावित इलाकों में पुनर्वास कार्य प्राथमिकता के आधार पर किया जाएगा।

मुख्यमंत्री ने कहा कि अमर शहीदों के सपनों के अनुरूप भारत को एक सशक्त राष्ट्र बनाने के लिए प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में देश लगातार प्रगति कर रहा है और अंतरराष्ट्रीय स्तर पर भारत की प्रतिष्ठा में अभूतपूर्व वृद्धि हुई है। उन्होंने यह भी बताया कि उत्तराखंड में नवनिर्माण एवं पुनर्निर्माण के कार्य तेज़ी से चल रहे हैं।

मुख्यमंत्री धामी ने कहा कि राज्य सरकार उत्तराखंड के सर्वांगीण विकास के लिए संकल्पबद्ध है और आने वाले 25 वर्षों की व्यापक योजनाओं पर कार्य शुरू हो चुका है। जनसहयोग से उत्तराखंड को देश का अग्रणी राज्य बनाने की दिशा में लगातार कदम बढ़ाए जा रहे हैं।

इस अवसर पर मुख्यमंत्री ने बलवीर रोड स्थित भाजपा कार्यालय में भी ध्वजारोहण किया। इस कार्यक्रम में राज्यसभा सांसद एवं भाजपा प्रदेश अध्यक्ष महेंद्र भट्ट, राज्यसभा सांसद नरेश बंसल, कैबिनेट मंत्री गणेश जोशी सहित पार्टी के अनेक वरिष्ठ नेता एवं कार्यकर्ता उपस्थित रहे।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -spot_imgspot_imgspot_imgspot_img

Most Popular

Recent Comments