Saturday, September 13, 2025
spot_imgspot_img
HomeUttarakhand Newsपुष्कर सरकार" की सख्ती से नकल माफिया पर करारा प्रहार, नवोदय परीक्षा...

पुष्कर सरकार” की सख्ती से नकल माफिया पर करारा प्रहार, नवोदय परीक्षा में 17 गिरफ्तार

पुष्कर सरकार” की सख्ती से नकल माफिया पर करारा प्रहार, नवोदय परीक्षा में 17 गिरफ्तार “Pushkar Sarkar” makes a strong strike against the cheating mafia, 17 arrested in the Navodaya exam.

देहरादून: उत्तराखंड में प्रतियोगी परीक्षाओं को पारदर्शी और नकलमुक्त बनाने के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के संकल्प का एक और मजबूत उदाहरण सामने आया है। रविवार को आयोजित नवोदय विद्यालय की लैब अटेंडेंट परीक्षा में ब्लूटूथ डिवाइस के जरिए नकल करते हुए 17 अभ्यर्थियों को गिरफ्तार किया गया। इस बड़ी कार्रवाई से स्पष्ट हो गया है कि उत्तराखंड में नकल करने वालों के लिए अब कोई जगह नहीं है।

देहरादून के दो परीक्षा केंद्रों — सोशल बलूनी पब्लिक स्कूल (पटेलनगर) और दून इंटरनेशनल स्कूल (डालनवाला) में सीबीएसई बोर्ड द्वारा दो पालियों में यह परीक्षा आयोजित की गई थी। जांच के दौरान अभ्यर्थियों के पास से कुल 17 ब्लूटूथ डिवाइस बरामद की गईं, जिन्हें जूतों और कपड़ों में छिपाकर इस्तेमाल किया जा रहा था।

पहली गिरफ्तारी और उसके बाद की कार्रवाई

सोशल बलूनी पब्लिक स्कूल में पहली पाली के दौरान एक अभ्यर्थी सौरभ यादव (निवासी आजमगढ़, उत्तर प्रदेश) को संदिग्ध गतिविधियों के चलते पकड़ा गया। तलाशी लेने पर उसके जूते से ब्लूटूथ डिवाइस बरामद हुई। इसके बाद पुलिस ने तत्परता दिखाते हुए परीक्षा केंद्रों में सघन तलाशी अभियान चलाया।

शाम की पाली में भी चेकिंग के दौरान सोशल बलूनी स्कूल से 7 और, जबकि दून इंटरनेशनल स्कूल से 9 अभ्यर्थियों को ब्लूटूथ डिवाइस के साथ पकड़ा गया।

गिरफ्तार अभ्यर्थियों की सूची

सोशल बलूनी स्कूल से गिरफ्तार:

  • सौरभ यादव (आजमगढ़, उत्तर प्रदेश)
  • अमन (हिसार, हरियाणा)
  • रोबिन (बागपत, उत्तर प्रदेश)
  • अक्षय मान (सिनौली, बागपत, उत्तर प्रदेश)
  • नीरज मान (सिनौली, बागपत, उत्तर प्रदेश)
  • मोहित कुमार (बड़कला, जींद, हरियाणा)
  • अंकुश (हिसार, हरियाणा)
  • मनीष मलिक (मेरठ, उत्तर प्रदेश)

दून इंटरनेशनल स्कूल से गिरफ्तार:

  • इलू माला वेंकटेश
  • राकेश
  • विशाल भर
  • ज्योति
  • पवन
  • अखिल
  • साहिल
  • अंकुर ग्रेवाल
  • कपिल

सॉल्वर गैंग की जांच जारी

एसएसपी अजय सिंह ने बताया कि गिरफ्तार अभ्यर्थियों से पूछताछ में पता चला है कि एक संगठित सॉल्वर गैंग इस पूरे रैकेट के पीछे है, जिसकी जड़ें उत्तराखंड से बाहर — खासकर उत्तर प्रदेश में फैली हैं। पुलिस ने इस गैंग की तलाश में विशेष टीमें गठित कर दी हैं और कुछ जिलों में दबिश भी दी जा रही है। बरामद ब्लूटूथ डिवाइसों को फॉरेंसिक जांच के लिए भेजा गया है।

मुख्यमंत्री धामी की नीति के सकारात्मक नतीजे

मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी की सख्त नकल विरोधी नीति का असर अब स्पष्ट रूप से दिख रहा है। नकल विरोधी कानून के तहत राज्य सरकार पहले ही कड़ी सजा और त्वरित कार्रवाई की व्यवस्था लागू कर चुकी है। धामी सरकार की पारदर्शी परीक्षा प्रणाली के चलते अब अभ्यर्थियों और माफिया के लिए राज्य में नकल करना बेहद मुश्किल हो गया है।

नकल की ‘नो एंट्री’ नीति को लेकर राज्य सरकार को जनसमर्थन भी मिल रहा है और युवाओं में ईमानदारी से परीक्षा देने के लिए विश्वास बढ़ा है।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -spot_imgspot_imgspot_imgspot_img

Most Popular

Recent Comments