प्रधानमंत्री मोदी दो दिवसीय गुजरात दौरे पर, सरदार पटेल की 150वीं जयंती पर करेंगे समारोह का नेतृत्व
नई दिल्ली, 29 अक्टूबर (भाषा): प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी बृहस्पतिवार से गुजरात के दो दिवसीय दौरे पर रहेंगे। इस दौरान वे केवडिया में आयोजित सरदार वल्लभभाई पटेल की 150वीं जयंती समारोह में शामिल होंगे और कार्यक्रम का नेतृत्व करेंगे।
प्रधानमंत्री बृहस्पतिवार शाम एकता नगर पहुंचेंगे, जहां वे ई-बसों को हरी झंडी दिखाएंगे और 1,140 करोड़ रुपये से अधिक की विभिन्न अवसंरचना एवं विकास परियोजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास करेंगे।



