हेमकुंड साहिब के कपाट खुलने की तैयारियां अंतिम चरण में, श्रद्धालुओं पहला जत्था रवाना गवर्नर मुख्यमंत्री ने दिखाई हरी झंडी Preparations for the opening of Hemkund Sahib’s doors are in the final stage, the first batch of pilgrims has been dispatched with the Governor and Chief Minister giving the green signal.
ऋषिकेश/चमोली — पवित्र तीर्थ हेमकुंड साहिब के कपाट 25 मई को श्रद्धालुओं के दर्शन हेतु खोल दिए जाएंगे। इसके लिए तैयारियां अंतिम चरण में पहुंच गई हैं। गुरुद्वारा प्रबंधन समिति और प्रशासन पूरी तरह से जुटा हुआ है। आस्था पथ से बर्फ हटाने का कार्य पूरा कर लिया गया है और अब तीनों गुरुद्वारों — हेमकुंड साहिब, गोविंदघाट और घांघरिया — को सात क्विंटल फूलों और रंग-बिरंगी लाइटों से भव्य रूप से सजाया जा रहा है।
गुरुद्वारा प्रबंधक सेवा सिंह ने बताया कि श्रद्धालुओं की सुविधा और सुरक्षा को प्राथमिकता देते हुए सभी जरूरी कार्यों को समय पर पूरा किया जा रहा है। लोनिवि द्वारा घांघरिया से ऊपर पैदल मार्ग पर रेलिंग लगाने का कार्य भी जारी है, जिसे कपाट खुलने से पहले पूरा कर लिया जाएगा।
पहला जत्था रवाना, राज्यपाल ने दिखाई हरी झंडी
आज ऋषिकेश से सिख श्रद्धालुओं का पहला जत्था रवाना हुआ। उत्तराखंड के राज्यपाल लेफ्टिनेंट जनरल (सेनि.) गुरमीत सिंह ने हरी झंडी दिखाकर जत्थे को रवाना किया। इस अवसर पर माहौल श्रद्धा और उत्साह से परिपूर्ण रहा।
इस शुभ अवसर पर मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी, विधानसभा अध्यक्ष ऋतु भूषण खंडूरी,,कैबिनेट मंत्री सुबोध उनियाल ऋषिकेश विधायक प्रेम चंद अग्रवाल सहित कई गणमान्य लोग उपस्थित रहे।
हेमकुंड साहिब की यात्रा सिख आस्था का प्रतीक मानी जाती है और हर वर्ष हजारों श्रद्धालु कठिन पहाड़ी मार्ग पार कर इस पावन स्थल के दर्शन करते हैं। इस बार भी बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं के पहुंचने की उम्मीद है, जिसे देखते हुए प्रशासन ने सुरक्षा और सुविधाओं की व्यापक तैयारियां की हैं।