देहरादून उत्तराखंड कैबिनेट मंत्री प्रेम चंद अग्रवाल ने सीएम हाउस पहुंच कर अपना इस्तीफा उत्तराखंड मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी को दिया। राज्य में पिछले कई दिनों से विधानसभा में दिए उनके बयान के बाद विरोध हो रहा था। विरोध के चलते उत्तराखंड की भाजपा सरकार बेहद सहज नजर आ रही थी। राज्य नहीं राज्य के बाहर भी कैबिनेट मंत्री का विरोध बीजेपी के लिए सर दर्द बना हुआ था।
प्रेमचंद अग्रवाल के इस्तीफा के पास उत्तराखंड में विरोध का स्वर थम जाएगा लेकिन भाजपा में नए शहरों का पदार्पण कब होगा इसको लेकर सवाल उठ रहे हैं। माना जा रहा है कि उत्तराखंड की नई कैबिनेट में परिवर्तन हो सकता है, तीन नए मंत्री बनाए जाएंगे या फिर कैबिनेट में मंत्री विभागों में परिवर्तन होगा इसको लेकर सबकी नजर सरकार पर है।
उत्तराखंड में पुष्कर सिंह धामी सरकार में तीन मंत्रियों के पद खाली पड़े हैं, ऐसे में कैबिनेट मंत्री प्रेमचंद अग्रवाल के इस्तीफा के बाद चार मंत्री पद खाली हो गए हैं। माना जा रहा है उत्तराखंड में 2027 के राजनीतिक समीकरण को देखते हुए नए मंत्रियों को कैबिनेट में लाया जा सकता है। इसकी सहमति केंद्रीय नेतृत्व से उत्तराखंड को मिल चुकी है और कभी भी नए मंत्रियों का चयन हो सकता है। नए मंत्रियों में किसका नंबर लगेगा इसको लेकर कुमाऊं के दो दिग्गज नेताओं का नाम प्रमुखता से चल रहा है जबकि गढ़वाल के दो लोगों का नाम प्रमुखता से इसमें लिया जा रहा है।