Saturday, September 13, 2025
spot_imgspot_img
HomeUttarakhand Newsमुख्यमंत्री धामी का कड़क सन्देश बाबा तरसेम का हत्यारा पुलिस मुठभेड़ में...

मुख्यमंत्री धामी का कड़क सन्देश बाबा तरसेम का हत्यारा पुलिस मुठभेड़ में ढेर

देहरादून मुख्यमंत्री धामी की सख्ती और अपराध मुक्त उत्तराखण्ड का संकल्प, हरिद्वार में मुठभेड़ में मारा गया बाबा तरसेम सिंह का हत्यारा उत्तराखंड में धामी की कड़क कार्यशैली के चलते लम्बे समय बाद उत्तराखंड में रणवीर एनकाउंटर के बाद हरिद्वार में बाबा तरसेम सिंह श्री नानकमत्ता साहिब गुरुद्वारा डेरा कार सेवा प्रमुख के हत्यारे को मार गिराया है अपराध मुक्त उत्तराखंड को लेकर मामले में अभी तक मीडिया में सुर्खिया बना मामला चल रहा था

मामले पर मीडिया से बात करते हुए उत्तराखंड के पुलिस महानिदेशक (डीजीपी) अभिनव कुमार ने बताया कि एक लाख रुपये का इनामी शूटर अमरजीत सिंह उर्फ बिट्टू मारा गया, जबकि उसका साथी भाग गया। उन्होंने बताया कि बाबा की हत्या को उत्तराखंड पुलिस ने चुनौती के रूप में लिया था और लगातार एसटीएफ और पुलिस दोनों हत्यारों की तलाश कर रही थी। उत्तराखंड में ऐसे जघन्य अपराध करने पर पुलिस अपराधियों से सख्ती से निपटेगी।

मुख्यमंत्री ने दिए थे मामले में सख्त कार्रवाई के निर्देश, घटना के तुरंत बाद नानकमत्ता गए थे सीएम धामी, शुरू से ही सख्ती के अंदाज में थे सीएम पुलिस ने बाबा तरसेम की हत्या करने वाले एक बदमाश को एनकाउंटर में मारने के बाद यही संदेश दिया है। सीएम धामी बाबा तरसेम की हत्या के बाद से ही सख्त लहजे में थे ।

बाबा तरसेम सिंह श्री नानकमत्ता साहिब गुरुद्वारा डेरा कार सेवा के प्रमुख थे, जिन्होने नानकमत्ता क्षेत्र में शिक्षा और चिकित्सा के क्षेत्र में कई काम किये थे। बाबा तरसेम सिंह की हत्या के बाद सीएम पुष्कर सिंह धामी नानकमत्ता डेरे में पहुचे और बाबा तरसेम सिंह के पार्थिव शरीर को देखकर भावुक हो गए और उनकी आंखे नम हो गयी थी। मीडिया से बात करते करते हुए उन्होंने कहा था कि कानून अपना काम करेगा, जिसके बाद उत्तराखंड पुलिस ने शूटरों की धरपकड़ को दिन रात एक कर दिया और एक बदमाश अमरजीत सिंह मुठभेड़ में मारा गया।

गौरतलब है कि 28 मार्च को श्री नानकमत्ता साहिब गुरुद्वारा डेरा कार सेवा के प्रमुख बाबा तरसेम सिंह की गोली मारकर हत्या कर दी गई थी। इस हत्याकांड के बाद उत्तराखंड में हड़कंप मच गया था। मुख्यमत्री पुष्कर सिंह धामी खुद श्री नानकमत्ता साहिब गुरुद्वारा गए थे।

हत्याकांड के बाद मुख्यमंत्री ने उत्तराखंड पुलिस के डीजीपी अभिनव कुमार को सख्त कार्रवाई के निर्देश दिए थे जिसके बाद से पुलिस लगातार आरोपियों को तलाशने में जुटी थी। कुछ दिन पूर्व ही इस घटना में शामिल साजिशकर्ताओं को गिरफ्तार किया गया था। वहीं, सोमवार देर रात हरिद्वार पुलिस व एसटीएफ ने पुख्ता सूचना के आधार पर इस हत्याकांड के मुख्य आरोपी को हरिद्वार क्षेत्र में हुए एक एनकाउंटर में मार गिराया।

एसटीएफ का कहना है कि अमरजीत सिंह नाम का ये बदमाश श्री नानकमत्ता साहिब गुरुद्वारा डेरा कार सेवा के प्रमुख बाबा तरसेम सिंह की गोली मारकर हत्या करने की घटना में शामिल था।

15 साल के बाद उत्तराखंड पुलिस रिकॉर्ड में बड़ा बूस्टर हाथ लगा है उत्तराखंड में बाहरी राज्यों से अपराध करने के लिए देवभूमि आने वाले अपराधी उत्तराखंड पुलिस के खौफ से अब आसानी से राज्य में अपराध करने में सोचेगें देवभूमि की मित्र पुलिस को अभी तक अपराधी हलके में लेते थे लेकिन हरिद्वार में पुलिस एनकाउंटर में ढेर किये गए हत्यारे के बाद उत्तराखंड पुलिस का सन्देश दूर तक नज़र आएगा

डीजीपी अभिनव कुमार के खाते में चुनौती को अपने हाथ में लिया था जिसका नतीजा बेहतर कोडिनेशन के रूप में समाने आया है उत्तराखंड में 15 साल बाद कोई पुलिस अफसर ऐसा कदम उठाये जाने की हिम्मत कर सका है फिलहाल मुख्यमंत्री धामी इस हत्या कांड को लेकर खासे दुखी नज़र आए थे पुलिस महकमे को मामले पर बड़ी कारवाही किये जाने का आदेश मिला था जिसको पूरा करने का साहस डीजीपी अभिनव कुमार ने कर दिखाया है

RELATED ARTICLES
- Advertisment -spot_imgspot_imgspot_imgspot_img

Most Popular

Recent Comments